जलालपुर में मानदेय भुगतान को ले स्वच्छता कर्मियों ने किया प्रदर्शन
जलालपुर में लोहिया स्वच्छता अभियान से जुड़े सैकड़ों स्वच्छता कर्मियों ने विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। उनका मानदेय पिछले दो ढाई साल से नहीं मिला है। विधायक ने बीडीओ को शीघ्र...
जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय पर मानदेय भुगतान को लेकर लोहिया स्वच्छता अभियान से जुड़े सैकड़ों स्वच्छता कर्मियों एवं पर्यवेक्षकों ने मांझी के माकपा विधायक डॉ.सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में गुरुवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव ने कहा कि अफसरों की मनमानी के कारण दो ढाई साल से इनके मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है। सरकार द्वारा 15 वीं वित्त आयोग की राशि से इनका भुगतान पंचायत सेवकों द्वारा किया जाना है। उन्होंने बीडीओ विनोद कुमार प्रसाद को निर्देश दिया कि पंचायत सेवकों के साथ बैठक कर शीघ्र भुगतान कराएं। बीडीओ द्वारा शुक्रवार को बैठक बुलाए जाने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। प्रदर्शन में बटेश्वर कुशवाहा, दिनेश पंडित, श्रीराम राय, अरुण तिवारी, राजन खान, हरेराम शर्मा, सिकंदर पंडित, सुबोध कुमार, संजीत राय, उत्सर्ग कुमार, रविशंकर प्रसाद, चंदन कुमार, बेबी देवी, प्रमोद कुमार सहित सैकड़ों स्वच्छताकर्मी व पर्यवेक्षक मौजूद थे। नल जल अनुरक्षकों के भुगतान के लिए की बैठक प्रखंड मुख्यालय के सभागार में विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव ने नल जल अनुरक्षकों के साथ बैठक की। अनुरक्षकों ने कहा वे अपनी निजी जमीन नल जल योजना के लिए दी लेकिन उनके मानदेय राशि का भुगतान पांच छह साल से नहीं किया जा रहा है। मामले को लेकर विधायक ने डीएम से फोन पर बात करने के बाद कहा कि जिन अनुरक्षकों का एक बार भी भुगतान नहीं हुआ है उनका भुगतान शीघ्र किया जाएगा लेकिन इसके बाद उनके अपनी जमीन राज्यपाल के नाम ने लिखनी पड़ेगी। विधायक ने बताया कि सरकार ने नियम दो के तहत इनके भुगतान करने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस मामले में बीडीओ को निर्देश दिया कि शीघ्र ही इनका भुगतान किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।