Hindi NewsBihar NewsChapra NewsProtest Against Atrocities on Hindus in Bengal BJP Workers Rally in Amanour

बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता का पुतला फूंका

अमनौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंगाल में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली। मंडल अध्यक्ष अभिशेक सिंह कुशवाहा की अगुवाई में प्रदर्शन में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। कार्यकर्ताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 21 April 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ  मुख्यमंत्री ममता का पुतला फूंका

अमनौर । बंगाल में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अमनौर बाजार स्थित कर्पूरी प्रतिमा परिसर के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंगाल के ममता सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पुतला बनाकर शव यात्रा भी निकाली गयी । सोमवार को मंडल अध्यक्ष अभिशेक सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में निकाली गयी आक्रोश सह शव यात्रा में प्रख्ांड क्षेत्र के सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। ममता बनर्जी के पुतला को पूरे अमनौर बाजार में घूमाया । अन्त में पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाया । इस आक्रोश रैली में शामिल कार्यकर्ताओं का कहना था कि बंगाल सरकार द्वारा हिन्दुओं के साथ घोर अत्याचार किया जा रहा है । हिन्दुओं के साथ मारपीट, हत्या , लूट व घरों में आग लगाने जैसी घटना का सरेआम अंजाम दिया जा रहा है । वहां की सरकार व पुलिस कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ तमाशा देख रही है । पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, जिला भाजपा किसान मोर्चा के नेता राजेश सिंह कश्यप, उज्जव कुमार सिंह,अभिशेक सिंह , लालू प्रसाद कुशवाहा, आलोक चन्द्रवंशी, दीपक शर्मा, समाजसेवी मनन सिंह,संजीव प्रसाद ,राजा बाबू व धीरज गुप्ता आदि शामिल थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें