Hindi NewsBihar NewsChapra NewsProperty Dispute Leads to Violence Father and Daughter Injured in Dariahpur

पट्टीदारों ने पिता व पुत्री के साथ की मारपीट,केस दर्ज

दरियापुर में संपत्ति विवाद के चलते पिता और पुत्री को पट्टीदारों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना में पुत्री का एक दांत भी टूट गया। अजीत कुमार सिंह ने थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें उसने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 22 Feb 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
पट्टीदारों ने पिता व पुत्री के साथ की मारपीट,केस दर्ज

दरियापुर। दरिहरा निशक में पट्टीदारों ने पिता व पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में अजीत कुमार सिंह की पुत्री का एक दांत भी टूट गया। घटना का कारण संपति विवाद बताया जा रहा है।इस संबंध में घायल अजीत कुमार सिंह ने थाने में पट्टीदारों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उसने कहा है कि उसको एक पुत्री ही है। पट्टीदारों को उसकी जमीन पर नजर है।वे उसकी जमीन को हड़पना चाहते हैं।इसको लेकर वे लोग उसके परिवार के साथ अक्सर मारपीट करते रहते हैं।उ सने आशंका व्यक्त की है कि जमीन हड़पने को लेकर उसके पट्टीदार के लोग उसकी हत्या भी कर सकते हैं।केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। पति व पुत्री को मारपीट कर गहने छीने ,प्राथमिकी दर्ज तरैया।थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव में पूर्व दुश्मनी को लेकर पति एवं पुत्री को मारपीट कर गम्भीर रूप से जख्मी कर सोने के बाली छीने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में स्थानीय थाने में आमना खातून ने एक प्राथमिकी दर्ज कराकर तौकीर खान,हरून खान, वैश खान , शमशिदा खातून,बबली खातून एवं गाजला खातून को नामजद किया गया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मारपीट में तीन महिलाएं घायल, अस्पताल में भर्ती तरैया। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुई मारपीट में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। घायलों में माधोपुर बड़ा के ममिता कुमारी ,सनिता कुमारी एवं सरेया बसंत के ममता देवी शामिल है। सभी पीड़िताओं का उपचार रेफरल अस्पताल में चल रहा है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्रसवकृत महिलाओं के लम्बित आवेदन जमा नहीं होने पर लाभ से होंगे वंचित तरैया । तरैया रेफरल अस्पताल में जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत रेफरल अस्पताल में हुए प्रसवकृत के लम्बित आवेदन आगामी 15 मार्च तक जमा नहीं करने पर प्रोत्साहन राशि नहीं मिलेगी। इस सम्बंध में अस्पताल के लेखापाल पीयूष रंजन ने बताया कि उक्त लाभ पाने के लिए लाभार्थीगण 15 मार्च 2025 तक अपना अपना अभिलेख अस्पताल के लेखापाल कार्यालय में शीघ्र जामा करे।उसके बाद इस मद में सरकार द्वारा राशि प्राप्त नहीं होगा। जिस कारण प्रोत्साहन राशि के आवेदन देने से वंचित लाभुको को लाभ नहीं मिलेगा। अंचल कार्यालय में लिये जा रहे भूमि मुआवजा के आवेदन तरैया। प्रखंड की माधोपुर पंचायत के राजवाड़ा अकोली रिंग बांध निर्माण में आने वाले भूमि के धारकों का मुवाजा के लिये अंचल कार्यालय में आवेदन सहित खेतो के अभिलेख जमा लिया जा रहा है।इस सम्बंध में सीओ पंकज कुमार ने बताया कि पीड़ित भूमि धारकों को शीघ्र रिंगबांध निर्माण में आने भूमि का अभिलेखों के छायाप्रति एवं आवेदन सलग्न कर देने की अपील की गयी है। मातृत्व सुरक्षित शिविर में गर्भवती महिलाओं की जांच तरैया । रेफरल अस्पताल में मातृत्व सुरक्षित शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड क्षेत्र के 46 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच हुई। महिला चिकित्सक के पद रिक्त रहने के कारण दंत चिकित्सक ने उपचार किया। एनएम बबली कुमारी,निशा कुमारी पूजा कुमारी,सुनैना कुमारी,सीमा भारती थी। जनता दरबार में आये भूमिविवाद के दो मामले तरैया। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को सीओ पंकज कुमार एवं थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमे भूमि विवाद के मामले को लेकर भलूआ भिखारी के हीरा लाल दास एवं चंद्रावती देवी आई। वहीं मामले की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों पर नोटिस जारी किया गया। उक्त मौके पर सीआई गगन कुमार, वरिष्ठ राजस्व कर्मचारी बद्री विशाल मिश्र थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें