Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPrincipal Suspended for Mismanagement in 2025 Matric Exam Forms at Lokmanya Higher Secondary School

मैट्रिक परीक्षा फॉर्म में गड़बड़ी के मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित

छपरा के लोकमान्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार मिश्र को 2025 की मैट्रिक परीक्षा के फॉर्म भरने में गड़बड़ी के कारण निलंबित कर दिया गया है। छात्रा रोजी कुमारी को गलत विषय भरकर प्रवेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 22 Feb 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक परीक्षा फॉर्म में गड़बड़ी के मामले में  प्रधानाध्यापक निलंबित

छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। मैट्रिक परीक्षा 2025 के फॉर्म भरने में गड़बड़ी के मामले में लोकमान्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा के प्रधानाध्यापक पवन कुमार मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन आदेश के अनुसार छात्रा रोजी कुमारी को गलत विषय भरकर प्रवेश पत्र जारी किया गया, जिससे उसकी परीक्षा प्रभावित हुई। मामला प्रकाश में आने के बाद, विद्यालय के प्रधानाध्यापक को छात्रों के भविष्य के साथ लापरवाही बरतने और स्वेच्छाचारिता का दोषी पाया गया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि संबंधित प्रधानाध्यापक ने छात्रों की सुविधाओं को नजरअंदाज किया और परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितताएं बरतीं। प्रधानाध्यापक को सेवा नियमावली 2024 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके अतिरिक्त, उन्हें अन्य प्रशासनिक कार्यों से भी अलग कर दिया गया है।15 दिनों के भीतर अपना लिखित पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है। साथ ही, 45 दिनों के भीतर पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छात्रों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें