Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराPreparation for Chhath Festival Cleaning of 39 Ghats in Parsa

परसा में छठ घाट का किया निरीक्षण,दिए निर्देश

परसा नगर पंचायत के अंतर्गत सभी 39 छठ घाटों की सफाई का कार्य बुधवार को जारी रहा। हालांकि, शंकरडीह पोखरा में पानी की कमी से छठ व्रतियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। नगर ईओ रजनीश कुमार ने घाटों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 6 Nov 2024 09:28 PM
share Share

परसा,एक संवाददाता। परसा नगर पंचायत अंतर्गत सभी 39 छठ घाटों के साथ-सफाई को लेकर नगर पंचायत के प्रशासनिक स्तर से साफ सफाई का कार्य बुधवार की देर शाम तक चलता रहा। हालांकि नगर पंचायत कार्यालय समीप स्थित शंकरडीह पोखरा में पानी की कमी से छठ व्रतियों को परेशानी होगी। इसे लेकर निजी स्तर पर पानी का समुचित प्रबंध किया है ताकि स्वच्छ जल से छठ व्रती डुबकी लगाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे। नगर ईओ रजनीश कुमार ने बुधवार को चल रहे छठ घाटों की साफ-सफाई का निरीक्षण भी किया। इस क्रम में परसा के 39 घाटों में करीब 15 से अधिक घाटों का स्थल निरीक्षण करते हुए सभी पोखरों पर साफ-सफाई को पूरा करने का भी परामर्श दिया। उन्होंने सैदपुर वार्ड बारह स्थित सतुवारा घाट पर जेसीबी के माध्यम से सास-सफाई भी करने एवं वहां पानी का प्रबंध करने को कहा। वहीं वार्ड नंबर एक पोखरपुर स्थित दो घाटों,वार्ड चौदह मोहम्मदपुर,वार्ड चार शोभे परसा,वार्ड बाईस स्थित एम कुवारी, वार्ड बीस स्थित विसाही सहित करीब पंद्रह से अधिक घाटों का निरीक्षण किया। उधर बारवे छठ घाट पर छठ पर्व की तैयारी को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। सोनपुर-रेवा पथ से कटकर परसौना जोड़ा मंदिर के पास से करीब डेढ़ किलोमीटर तक गंडक नदी की नारायणी तट तक रास्ता को सजाया गया हैं। पूरी तरह से लाइटिंग की व्यवस्था कर स्वागत गेट बनाए गए हैं।कार्य कर रहे शिक्षक शत्रुघ्न सावंत ने बताया कि उन्होंने अपने परिश्रम एवं युवाओं के सहयोग से निजी स्तर से जोड़ा मंदिर से गंडक नदी तट तक करीब डेढ़ किलोमीटर के बीच में 25 स्वागत गेट बनाए हैं।वहीं नारायणी तक गंडक नदी किनारे प्लाई बोर्ड व थर्मोकोल से शिक्षक एमपी शर्मा ने सूर्य मंदिर का प्रारूप बनाया है,जहां गंडक दियारा तट के परसादी,परसौना, बारवे और दरियापुर के सीमावर्ती गांव में करीब 10 गांव से छठ व्रती नारायणी घाट पर पर पहुंचते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें