Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPrashant Kumar Singh Selected for Bihar Team in Vijay Hazare Trophy 2024-25

सारण के लाल प्रशांत का चयन विजय हजारे में

केरल खिलाफ झटके तीन विकेट खुशी जाहिर की। हैदराबाद में चल रहे मैच में केरल के विरुद्ध प्रशांत कुमार सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लेकर केरल की कमर तोड़ दी है । प्रशांत खैरा डुमरी निवासी...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 5 Jan 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on

छपरा, हमारे प्रतिनिधि। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा हैदराबाद में आयोजित विजय हजारे क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 के लिए सारण के लाल प्रशांत कुमार सिंह का चयन बिहार टीम में किया गया । प्रशांत कुमार सिंह की चयन होने पर सारण जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की। हैदराबाद में चल रहे मैच में केरल के विरुद्ध प्रशांत कुमार सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लेकर केरल की कमर तोड़ दी है । प्रशांत खैरा डुमरी निवासी लाल मोहन सिंह व शारदा देवी के पुत्र हैं। जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष इंदु कुमारी उर्फ अनु सिंह, सचिव रजनीश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी उर्फ नेहा यादव, सारण जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ,पूर्व सचिव सुनील कुमार सिंह, बिहार क्रिकेट के पूर्व उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा ,डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ,मदन मोहन सिंह, केदारनाथ सिंह, डॉ रवि रंजन, सारण जिला के पूर्व कप्तान सुनील कुमार, सारण जिला क्रिकेट संघ के पूर्व ऑलराउंडर कैसर अनवर, फरहत अब्बास, सागर अनवर , संजय कुमार उर्फ राहुल, अमलेश कुमार, पवन कुमार राय ,मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू व अन्य ने बधाई देते हुए प्रशांत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें