वेतन कटौती व ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर बिफरे डाककर्मी
वरीय डाक अधीक्षक की कार्यशैली के खिलाफ जताई नाराजगी ता। सारण के डाक अधीक्षक द्वारा बिना निदेशालय के निर्देश पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कर्मचारियों का जियो टैग आधारित उपस्थिति लेने व अपने कार्यालय के...
छपरा, एक संवाददाता। सारण के डाक अधीक्षक द्वारा बिना निदेशालय के निर्देश पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कर्मचारियों का जियो टैग आधारित उपस्थिति लेने व अपने कार्यालय के कर्मियों को इस नियम से छूट देने समेत अन्य निर्णयों के खिलाफ डाककर्मियों ने नाराजगी जताई। इसे लेकर डाककर्मियों ने बैठक में आक्रोश जताया। राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के जिला सचिव जय शंकर ओझा ने अध्यक्षता की। कर्मियों ने कहा कि शनिवार तथा रविवार को यदा-कदा ही अधिकारी मुख्यालय में रहते हैं। कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए अधीक्षक पर नियमों के उल्लंघन व अनियमितता का आरोप लगाया। डाक कर्मियों ने कहा कि बिना स्पष्टीकरण दिए जिले के लगभग सभी उपडाकपालों के वेतन से कटौती की गई। पिछले कुछ महीनों में तीन बार ट्रांसफर आदेश जारी किए गए, जिनमें बिना कार्यकाल पूरा किए ही कई कर्मियों का तबादला कर दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि दो साल में ट्रांसफर अनिवार्य है, तो लगभग 100 कर्मियों को उनके पदों पर क्यों छोड़ दिया गया। इसके अलावा, इस संबंध में की गई शिकायत को अनदेखा कर दिया गया। प्रमंडलीय सचिव जय शंकर ओझा ने कहा कि अगर अधीक्षक ने जियो टैग उपस्थिति का आदेश वापस नहीं लिया और अनियमितताओं को नहीं सुधारा गया, तो गुरुवार को प्रमंडलीय कार्यालय का घेराव किया जाएगा। बैठक में राजेंद्र राम अध्यक्ष, आशीष भारती सहायक सचिव, मुकेश कुमार, मोहम्मद क्यामुदिन, विकास कुमार, विप्लव कुमार, मंटू सिंह, सुधांशु, तारकेश्वर पासवान आदि शामिल हुए, बैठक में कुछ साथी वर्चुअल भी हिस्सा लिए। उपस्थित होने वाले कर्मचारियों में पोस्टमैन के नेता बीरबल कुमार बिंद के साथ साथ सुरेस मांझी, बी बी पांडे, संतोष कुमार व अन्य शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।