Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPolice Week Celebration Awards Distribution and Cultural Program in Chhapra

पेंटिंग, निबंध व दौड़ में प्रथम स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को डीआईजी , एसपी व डीएम ने किया सम्मानित

या गया फोटो 21- पुलिस सप्ताह के मौके पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते डीआईजी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश व एसपी चार की बॉटम छपरा, हमारे संवाददाताl शहर के भिखारी ठाकुर आर्ट गैलरी में गुरुवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 27 Feb 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
पेंटिंग, निबंध व दौड़ में प्रथम स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को डीआईजी  , एसपी व डीएम ने किया सम्मानित

पुलिस सप्ताह के समापन पर पारितोषिक वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम डीआईजी की पत्नी व एसपी की पत्नी को बुके देकर उन्हें ट्रेनी डीएसपी ने सम्मानित किया गया छपरा, हमारे संवाददाताl शहर के भिखारी ठाकुर आर्ट गैलरी में गुरुवार की संध्या तक चले पुलिस सप्ताह समापन समारोह में पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार, जिला व सत्र न्यायाधीश पुनीत गर्ग, डीएम अमन समीर, सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने पुलिस सप्ताह के दौरान जिला मुख्यालय और सभी थानों में आयोजित की गई पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध व दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि डीआईजी निलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस और पब्लिक की दूरी कम करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल में सबसे अधिक जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है। जमीन माफियों को जेल भेजें । कोर्ट में गवाह का पहुंचना जरूरी : जिला जज जिला एवं सत्र न्यायाधीश से पुनीत गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि कोर्ट में गवाह का पहुंचना जरूरी है तभी न्याय मिलेगा। डीएम अमन समीर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से पुलिस और पब्लिक के बीच एक बेहतर संबंध स्थापित हो रहा है । सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने अपने संबोधन में कहा कि खास कर महिलाओं के लिए और बच्चियों के लिए सारण पुलिस विशेष मुहिम चला रही है। पुलिस सप्ताह के मौके पर कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया और सीधे पब्लिक से संवाद स्थापित किया गया। सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। एसपी ने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पुलिस और पब्लिक का संबंध काफी बेहतर हुआ है। सांस्कृतिक कार्यक्रम एक शाम पुलिस के नाम आयोजित कर कलाकारों ने खूब समां बांधा। इस मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार, सीनियर डीएसपी ट्रैफिक बसंती टुडू, साइबर डीएसपी अमन, ट्रेनिंग डीएसपी राहुल कुमार, सभी सर्कल के इंस्पेक्टर, डीएसपी मौजूद थे। थानेदारों को भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। मोमेंटो देकर छोटे-छोटे बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें