चेकिंग में पुलिस ने जब्त किये स्मैक व गांजा
दिघवारा पुलिस ने मधुकान चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों से स्मैक और गांजा बरामद किया। दोनों युवकों की पहचान बबलू प्रसाद गुप्ता और पंकज कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को...
दिघवारा निस। दिघवारा पुलिस गश्ती टीम ने मधुकान चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाईकिल सवार दो संदिग्ध युवकों की तलाशी ली व उनके पास से स्मैक व गांजा बरामद किया। पुलिस ने मोटरसाईकिल सवार दोनों धंधेबाजों को हिरासत में ले लिया । उनकी पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर बगही निवासी बबलू प्रसाद गुप्ता व इसी थाना क्षेत्र के चकनूर निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई। एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया है। थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी जिसको देखते ही दोनों धंधेबाज भागने लगे। इसके बाद दोनों धंधेबाजों को हिरासत में लिया गया। पुलिस के समक्ष दोनों धंधेबाजों ने स्वीकारा कि वे लोग स्मैक व गांजा की छोटी पुड़िया बनाकर क्षेत्र में बेचते हैं। थाने में इस संबंध में राजू कुमार के बयान पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है। अपराधियों ने 40 हजार रुपये लूटे एकमा। स्थानीय थाना क्षेत्र के पंचुवां गांव निवासी सूर्य देव पंडित से अपराधियों ने 40 हजार रुपये लूट लिये। उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर कहा है कि हम एकमा के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 40 हजार रुपये की निकासी कर ब्लॉक में किसी काम से जा रहे थे। इस बीच ब्लॉक के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए और मेरा पैसे से भरा थैला छीन कर फरार हो गए। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले के जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।