जिले के दो शराब माफिया समेत 21 कुख्यातों की जब्त होगी संपत्ति, कार्रवाई हुई शुरू
सोनपुर के मंटू गोप व मांझी के गणेश साह की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरूल कसने को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष रूप से बना रखा है प्लान फोटो 1 पुलिस मुख्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यालय...

सोनपुर के मंटू गोप व मांझी के गणेश साह की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू शराब माफिया पर नकेल कसने को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष रूप से बना रखा है प्लान फोटो 1 पुलिस मुख्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यालय को जानकारी देते सीनियर एसपी पेज तीन की लीड छपरा, हमारे संवाददाता।जिले के दो शराब माफिया समेत 21 कुख्यातों की संपत्ति जब्त होगी। इसके लिए कार्रवाई शुरू हो गयी है। सोनपुर के शराब माफिया मंटू गोप व मांझी के गणेश साह की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। 19 अन्य अपराधियों की सम्पत्ति जब्ती का प्रस्ताव भी तैयार होने लगा है। शराब माफिया पर नकेल कसने को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष रूप से प्लान बना रखा है। पुलिस मुख्यालय से हो रही वीडियो कांफ्रेन्सिंग में मंगलवार को सारण के एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने इसका खुलासा किया। जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सोनपुर के कुख्यात शराब माफिया मंटू गोप और मांझी के गणेश साह की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने जानकारी दी कि इन दोनों अपराधियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं l इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी कुमार आशीष ने बताया कि इन दोनों के अलावा जिले के अन्य 19 कुख्यात अपराधियों की संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया भी चल रही है। पुलिस द्वारा इन सभी के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा लिए गए हैं । जल्द ही न्यायालय से आदेश लेकर कार्रवाई को अंतिम रूप दिया जाएगा। पुलिस विभाग द्वारा अपराधियों की चल-अचल संपत्तियों की पहचान की जा रही है, जिन्हें गैरकानूनी गतिविधियों से अर्जित किया गया है।पुलिस कप्तान ने कहा कि अवैध शराब के धंधे में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाना है ताकि जिले में कानून का राज स्थापित हो सके। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि वे ऐसे असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को दें।पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। उधर पुलिस मुख्यालय की ओर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीजी ने सीनियर एसपी को कई आवश्यक निर्देश दिए । जिले के टॉप 10 अपराधियों की खोज खबर लेने और उनकी गतिविधि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। उधर रात्रि पेट्रोलिंग को और सख्त बनाने का निर्देश दिया गया है। वाहनों की सघन जांच का भी निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।