जीएस बंगरा गांव के मंदिर से चोरी गई मूर्तियां बरामद, ग्रामीणों में खुशी
जलालपुर के जीएस बंगरा गांव के श्रीराम जानकी मंदिर से चोरी गई मूर्तियां पुलिस ने बरामद कीं। ये मूर्तियां चाय दुकान के चौकी के नीचे मिलीं। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष राहुल...
जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के जीएस बंगरा गांव के श्रीराम जानकी मंदिर से चोरी गई श्रीराम, जानकी व लक्ष्मण की मूर्तियों को पुलिस ने गुरुवार की सुबह में बरामद किया। बरामद मूर्तियां नहर पुल पर स्थित एक चाय दुकान की चौकी के नीचे रखी गई थी। सुबह में ग्रामीणों की नजर पड़ते ही लोगों की भीड़ जुट गई व ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर बरामद की व थाने पर ले आए। मालूम हो कि पिछले साल 7 दिसंबर 2023 की रात में चोरों ने इन कीमती मूर्तियों की चोरी कर ली थी। मूर्ति बरामद होने के बाद मंदिर के कर्ता धर्ता चंद्रशेखर पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकृष्ण सिंह, मुखिया धर्मेंद्र यादव, सरपंच अनिल किशोर सिंह, पैक्स अध्यक्ष भीम बहार, अतुल सिंह, बिट्टू सिंह, रामपुर नूरनगर के मुखिया नागेंद्र मांझी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बरामद मूर्तियों की पहचान की व पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस की दबिश के कारण ही चोरी गई मूर्तियां एक साल के अंदर बरामद हो सकी है। हालांकि लक्ष्मण की मूर्ति का बायां हाथ चोरों ने क्षतिग्रत कर दिया है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो तीन दिन में ये मूर्तियां ग्रामीणों को सौंप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घटना में संलिप्त चोरों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।