दुकानदारों को गिरफ्तार करने के विरोध में बंद रहीं आभूषण दुकानें
एकमा में पुलिस और एसआईटी ने ज्वेलरी दुकानों पर छापेमारी की, जिसमें लाखों का सोना चांदी बरामद हुआ। दो दुकानदारों रामेश्वर प्रसाद और अखिलेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के विरोध में सभी...
एकमा । जिले के विभिन्न थाना पुलिस व एसआईटी ने एकमा में ज्वेलरी की दुकानों पर छापेमारी कर लाखों रुपए मूल्य का सोना चांदी बरामद किया गया व ज्वेलरी के दो दुकानदार रामेश्वर प्रसाद, पुत्र मौसम कुमार प्रसाद व अखिलेश प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के विरोध में एकमा की सभी ज्वेलरी की दुकानें शनिवार को बंद रहीं। इस संबंध में एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि चोरी की घटना कोपा थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में एसआईटी व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं व्यवसायी का कहना है कि हम लोग चोरी के सामान की खरीदारी नहीं किये हैं। हम लोग तो बेगुनाह हैं ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।