थाना में आने वाले व्यक्तियों का पूरा विवरण आगंतुक पंजी में अंकित करेंगे थानेदार : डीआईजी
चिरपरा में पुलिस ने वाहन चेकिंग और रात गश्ती के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और बाइकर्स गैंग पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है। सभी थानाध्यक्षों को असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करने के लिए...

वाहन चेकिंग व रात्रि गश्ती के दौरान मास्क, गमछा, मफलर लगाये संदिग्ध व्यक्तियों व बाईकर्स गैंग पर विशेष ध्यान बैंक, सीएसपी ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा के लियेबमोटरसाइकिल दस्ता द्वारा भी कड़ी निगरानी रखें लंबित कांड का शीघ्र निष्पादन करने का पुलिस पदाधिकारी को दिया गया निर्देश फोटो 1 परिसदन सभागार में क्राइम मीटिंग में डीआईजी, सीनियर एसपी व ग्रामीण एसपी पेज पांच की लीड छपरा, हमारे संवाददाता। थाना में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों का नाम पता व मोबाइल नंबर व थाना आने के उद्देश्य को आगंतुक पंजी में थानेदार अंकित करेंगे । पुलिस पर हमला करने वालों को कठोरतम सजा स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दिलाई जाएगी। सभी थानाध्यक्ष को असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया गया है। जिले के सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतें और असामाजिक तत्व और अपराधियों पर नजर रखेंगे। लूट, डकैती, अपहरण व अन्य जघन्य मामलों में जो पहले जेल जा चुके हैं और अभी जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों की खोज खबर थानेदार लेंगे l उन सभी वांछित अपराधियों के घर दस्तक थानेदार देते रहेंगे। सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार व सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने पुलिस पदाधिकारी को क्राइम मीटिंग में यह निर्देश दियाl उन्होंने बताया कि सारण जिले में पूर्व में जो शराब के कारोबार में जेल जा चुके हैं, सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने थानार्न्तगत बैंक, सीएसपी ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा के लिए मोटरसाईकिल दस्ता द्वारा भी कड़ी निगरानी रखने को लेकर निर्देशित किया गया है। वाहन चेकिंग व रात्रि गश्ती के दौरान मास्क, गमछा, मफलर लगाये संदिग्ध व्यक्तियों व बाईकर्स गैंग पर विशेष ध्यान देते हुए कड़ी निगरानी से चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया गया है। पुलिस पदाधिकारी को ई साक्ष्य एप के बारे में भी जानकारी दी गई। आर्म्स एक्ट में अधिक से अधिक अभियुक्तों को सजा दिलाने का भी निर्देश दिया गयाl उनके खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में जल्द से जल्द समर्पित करने का निर्देश दिया गया। क्राइम मीटिंग में ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी, सहायक पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राज किशोर सिंह ,हेड क्वार्टर डीएसपी स्वीटी सिंह ,साइबर डीएसपी अमन, मढौरा डीएसपी नरेश पासवान, टाउन थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार, भगवान बाजार थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह मुफस्सिल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार प्रभाकर, सोनपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजनंदन गरखा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार दिघवारा थाना अध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा कोपा थाना अध्यक्ष पिंटू कुमार रिविलगंज थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार आदि उपस्थित थे। माह-मार्च में विशेष अभियान मार्च महीने में पुलिस के द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 1353 लोगों को अलग-अलग मामले में गिरफ्तार किया गयाl हत्या के कांड में-36. हत्या के प्रयास में-73. दहेज हत्या के कांड में-7. लूट के कांड में-5. डकैती कांड में-07, आर्म्स अधि० के कांड में-26, एनडीपीएस एक्ट में 12, अपहरण के कांड में 16, पॉक्सो के कांड में-1. बलात्कार के कांड में-4, एस०सी० एक्ट के कांड में-19. पुलिस पर हमला के कांड में 22, दहेज प्रथा अधिनियम 01, आई०टी०एक्ट० अधि० 08, अन्य विशेष प्रतिवेदित कांड में 98, चोरी में-10, खनन के कांड में-18, मद्यनिषेध में-714, वारंट में-265 व अन्य कांडों में 11 अभियुक्त शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।