थानाध्यक्ष चौकीदारी परेड का आयोजन कर आसूचना संकलन करेंगे
छपरा में पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने थाना अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे चौकीदारी परेड का आयोजन करें और शराब कारोबारियों की गतिविधियों की जानकारी चौकीदारों के माध्यम से इकट्ठा करें। मद्यनिषेध...
छपरा हमारे संवाददाता। जिले के थाना अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने थाने में चौकीदारी परेड का आयोजन करेंगे। शराब से जुड़े कारोबारी असामाजिक तत्वों की की सूचना भी संकलन चौकीदारों के माध्यम से कराएंगे। एसपी डॉ कुमार आशीष ने यह निर्देश जारी किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस पदाधिकारी को पंचायत व वार्ड भी आवंटित करेंगे शराब की सूचना आकलन करने के लिए । शराब कारोबारी से साठ गांठ रखने वाले पुलिस पदाधिकारी और जवानों पर सूचना मिलने के बाद होगी कार्रवाई भी की जाएगी। मद्यनिषेध अधिनियम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन एवं कारोबार पर रोकथाम हेतु सभी थानाध्यक्ष अंचल पुलिस निरीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को बिहार राज्य मद्यनिषेध अधिनियम को सख्ती से लागू करने हेतु निम्नांकित निर्देश दिये गये हैं। देशी शराब भठ्ठी ध्वस्त कर तथा इसके निर्माण में प्रयुक्त उपकरण सामग्री को जप्त कर इसमें संलिप्त व्यक्तियों पर विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। स्प्रीट के सप्लाई चेन को ध्वस्त कर इसमें संलिप्त कारोबारियों पर कार्रवाई की जाएगी। मिलावटी शराब ,ताड़ी बनाने व बेचने वालो के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। शराब पैकिंग करने हेतु बोतल उपल्बध कराने वाले कबाड़ी दुकानों में छापामारी करने का निर्देश दिया गया है। होमियोपैथ दवा विक्रेताओं ,चिकित्सकों की आड़ में शराब निर्माण में संलिप्त कारोबारियों के विरूद्ध जानकारी हासिल कर वैसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश थाना अध्यक्ष को दिया गया है। मद्यनिषेध के कांडो में अभियुक्तों का जमानत कराने वाले व्यक्तियों का सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।