मुखिया प्रतिनिधि से रंगदारी मांगने में हुई एफआईआर
मुखिया प्रतिनिधि से रंगदारी मांगने में हुई एफआईआर त्वाकांक्षी योजना के तहत धानाडीह गांव में चल रहे खेल मैदान निर्माण में 50000 (पचास हजार) रुपये धानाडीह गांव के ही अनिल यादव और मुन्ना यादव ने एक...

मुखिया प्रतिनिधि से रंगदारी मांगने में हुई एफआईआर रसूलपुर। स्थानीय रसूलपुर पंचायत के मुखियापति व प्रतिनिधि आलू व्यावसायी मिथिलेश प्रसाद से रंगदारी मांगने मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। एफआईआर में मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश ने कहा है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत धानाडीह गांव में चल रहे खेल मैदान निर्माण में 50000 (पचास हजार) रुपये धानाडीह गांव के ही अनिल यादव और मुन्ना यादव ने एक स्थानीय पत्रकार देवेंद्र सिंह और शिवजी दूबे के उकसावे पर मांग की और नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी दी। उधर पत्रकार देवेंद्र सिंह ने कहा है कि निर्माण कार्य में धांधली करने की खबर प्रकाशित किया था। उन्होंने बौखलाहट के कारण उनका नाम एफआईआर में नामजद करने का आरोप मुखियापति पर लगाया है।अन्य तीन नामजदों ने भी धांधली और घटिया काम कराने का विरोध करना बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।