पहलेजा के दियारा में शराब की दो भट्ठियां ध्वस्त
सोनपुर में पुलिस ने शराब और अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी की। पहलेजा थाने के गंगाजल गांव में दो शराब भट्ठियां ध्वस्त की गईं और 1000 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट की गई। वहीं, सबलपुर नेवल टोला में 41...

सोनपुर। एसडीपीओ के निर्देश पर सोनपुर और नयागांव में शराब एवं अवैध बालू के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पहलेजा थाने के गंगाजल गांव के सामने गंगा नदी उस पार दियारा में छापेमारी कर पुलिस ने एक तरफ जहां शराब की दो भट्ठी को ध्वस्त कर दिया, वहीं लगभग 1000 लीटर से अधिक अर्द्धनिर्मित देसी शराब को भी नष्ट कर दिया। छापेमारी के दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहे। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व पहलेजा थाने के अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से किया। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि पहलेजा थाने के गंगाजल गांव के सामने गंगा नदी उस पार गंगाजल दियारा में छापेमारी कर शराब की दो भट्ठी को ध्वस्त किया गया ।
वहीं लगभग 1000 लीटर से अधिक अर्द्धनिर्मित देसी शराब को भी नष्ट किया गया है। छापेमारी के दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहे। सोनपुर में 41 कॉर्टन अंग्रेजी शराब जब्त धंधेबाज फरार सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर थाने के सबलपुर नेवल टोला में गुरूवार की शाम छापेमारी कर पुलिस ने 41 कॉर्टन अंग्रेजी शराब जब्त कर लिया। वही छापेमारी के दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहे। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन ने पुलिस बल के सहयोग से किया। इस संबंध में इंस्पेक्टर ने बताया कि सबलपुर नेवल टोला में छापेमारी कर एक घर से 41 कॉर्टन अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। वही छापेमारी के दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहे। उन्होंने यह भी बताया कि पांच धंधेबाजों को चिन्हित कर उनके खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। दूसरी ओर पहलेजा थाने के अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मारपीट के आरोप में सैदपुर के रामजी महतो, उनकी मां आशा देवी, छीतर चक के झीमी राय और शराब पीने के आरोप में मुरथान के संजीत राम को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया गया। गया है। वही छापेमारी के दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहे। उन्होंने यह भी बताया कि पांच धंधेबाजों को चिन्हित कर उनके खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। दूसरी ओर पहलेजा थाने के अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मारपीट के आरोप में सैदपुर के रामजी महतो, उनकी मां आशा देवी, छीतर चक के झीमी राय और शराब पीने के आरोप में मुरथान के संजीत राम को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया गया। दरियापुर में लाइन होटल से ट्रक की चोरी दरियापुर। शीतलपुर परसा पथ पर सैदपुर के पास स्थित अन्नपूर्णा लाइन होटल के पास से चोरों ने ट्रक चुरा लिए। जानकारी के अनुसार चालक चालक होटल के पास ट्रक खड़ा कर के रात्रि में अपने घर चला गया। सुबह जब लौटा तो देखा कि ट्रक गायब है। इसके बाद चालक ने पहले मालिक को सूचना दी। अपने स्तर से चालक व मालिक ने ट्रक का पता लगाया लेकिन कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद ट्रक मालिक परसा थाना क्षेत्र के बेदवलिया के मिथलेश कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।