Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPolice Constable Harendra Kumar Dismissed for Providing False Character Verification in Bihar

गलत जानकारी देकर नियुक्त हुआ सिपाही बर्खास्त

सारण जिले में टीसी 733 हरेन्द्र कुमार की नियुक्ति के बाद उनके चरित्र सत्यापन में गलत सूचना पाई गई। नालंदा पुलिस द्वारा की गई जांच में आरोपित सिपाही के खिलाफ हिलसा थाना में मामला दर्ज है। इस पर, पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 1 March 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
गलत जानकारी देकर  नियुक्त हुआ सिपाही बर्खास्त

छपरा, हमारे संवाददाता। सारण जिला बल में टीसी 733 हरेन्द्र कुमार की नियुक्ति -24 मई 2021 को की गयी। इनकी नियुक्ति के बाद चरित्र सत्यापन के लिए दस्तावेज पुलिस अधीक्षक, सारण के कार्यालय से इनके गृह जिला पुलिस अधीक्षक, नालंदा को भेजा गया। पुलिस अधीक्षक, नालंदा द्वारा उक्त अपचारी के चरित्र सत्यापन करते हुए जांच प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक, सारण को उपलब्ध कराया गया, जिसमें उल्लेख किया गया है कि उक्त सिपाही हरेन्द्र कुमार के विरूद्ध हिलसा थाना कांड सं0-140/16 दर्ज है, जिसमें आरोप पत्र दिनांक-31.03.2017 को न्यायालय में समर्पित किया जा चुका है। जानकारी सीनियर एसपी कुमार आशीष ने दी। उक्त सिपाही द्वारा समर्पित चरित्र सत्यापन में विभाग को स्वयं के संबंध में गलत सूचना उपलब्ध करायी गयी व गलत जानकारी देकर पुलिस विभाग में नियुक्त हो गये। आरोप के संबंध में सिपाही से मांगे गये स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाते हुए पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा सिपाही के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी। इसमें जांच प्राधिकार द्वारा सिपाही हरेन्द्र कुमार को दोष सिद्ध किया गया है। इसके आधार पर पुलिस सीनियर एसपी ने तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें