मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार
छपरा में पुलिस ने लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में रोहित कुमार, प्रदुमन कुमार और मुकेश कुमार शामिल हैं। उनके पास से चार मोबाइल और एक स्कॉर्पियो जब्त की गई...

छपरा, हमारे संवाददाता। जिले में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है। मुफस्सिल थाना पुलिस ने लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों में भेल्दी के रोहित कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ले के रहने वाला प्रदुमन कुमार, गंगा ब्रिज हाजीपुर थाना क्षेत्र के तिरसिया का रहने वाला मुकेश कुमार शामिल हैं। पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इन लोगों के पास से चार मोबाइल, एक काले रंग की स्कॉर्पियो जब्त की गयी है। मुफस्सिल थाने में आम्र्स एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अपराध करने की नीयत से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मुसहरी पोखरा के पास इकट्ठा हुए हैं। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि एक काले रंग की स्कॉर्पियो से अपराधी आए हुए थे। वे लूट व बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार प्रभाकर व टीम में शामिल अन्य पुलिस पदाधिकारी ने वहां पहुंचकर तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया व वाहन को जब्त किया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि वे लोग किसी बड़ी आपराधिक घटना करने को एकत्रित हुए हैं। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। --
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।