बेस कैंप में डीजल चोरी कर रहा चोर गिरफ्तार
दिघवारा में पुलिस ने एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप से डीजल चुराने के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर के पास से 40 लीटर डीजल और चोरी की बाइक बरामद की गई है। फरार चोर का...
दिघवारा निसं। दिघवारा-शेरपुर के बीच गंगा नदी पर सिक्सलेन पुल बना रही एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के दिघवारा थाना स्थित चकनूर के बेस कैंप में लगे वाहनों से डीजल की चोरी कर रहे दो चोरों में से एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दूसरा चोर भागने में सफल रहा। पुलिस ने गिरफ्तार चोर के पास से 40 लीटर डीजल के साथ चोरी की बाइक भी जब्त की है। गिरफ्तार चोर दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी जगमोहन सिंह के पुत्र अनिकेत कुमार बताया जाता है। फरार चोर दिघवारा थाना क्षेत्र के मानूपुर निवासी लाली राय के पुत्र बिट्टू कुमार बताया गया है। इस संबंध में पीएसआई शैलेंद्र कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि सोमवार की रात्रि लगभग 10 बजे पुलिस को एसपी शिमला कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप में लगे वाहनों से डीजल की चोरी करने के बारे में सूचना मिली जिसके बाद पुलिस की गश्ती टीम ने त्वरित पहल करते हुए एक चोर को हिरासत में ले लिया जबकि दूसरा चोर भागने में सफल रहा। - शराब के कई धंधेबाज गिरफ्तार, उपकरण जब्त लहलादपुर। जनता बाजार पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर शराब के कई धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार धंधेबाजों के पास से देसी शराब बनाने वाले उपकरण भी बरामद किये गये हैं। जिन धंधेबाजों को पकड़ा गया है उनमें शोभीपुर के देपती मुकेश चौधरी व रेखा देवी शामिल हैं। पुलिस ने इनके किचेन से शराब बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण को भी बरामद किया है। पुलिस ने शराब बनाने के नेटवर्क में शामिल मुंगौली के पप्पू महतो, बसही के विकास चौधरी और रमेश चौधरी, पंडितपुर के सुरेंद्र राम को भी गिरफ्तार किया है। बसही का गुड्डू चौधरी और खुर्द लौंआ का भोला रावत पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गये। पुलिस ने करीब सौ लीटर देसी शराब भी बरामद किया है। जनता बाजार पुलिस ने इन सभी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।