Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराPolice Arrest Two Bootleggers in Jalalpur Crack Down on Alcohol Trafficking

शराब बरामदगी मामले में फरार चल रहे दो धंधेबाज गिरफ्तार

जलालपुर में स्थानीय पुलिस ने शराब के मामले में फरार चल रहे दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपी बड़की संवरी का बिट्टू कुमार मांझी और सकडडी का रूपेश कुमार पासवान हैं। इसके अलावा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 11 Nov 2024 10:44 PM
share Share

जलालपुर। स्थानीय पुलिस ने शराब बरामदगी के मामले में फरार चल रहे दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार धंधेबाज बड़की संवरी का बिट्टू कुमार मांझी व सकडडी का रूपेश कुमार पासवान बताया गया है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पूर्व में दोनों के पास से शराब बरामद किया गया था जिसमें वह फरार चल रहे थे। एंबुलेंस में तोड़फोड़ करने को ले थाने में शिकायत तरैया। पंचभिंडा गांव में गत दिनों नाव हादसे में मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने के बाद लोगों द्वारा वाहन में तोड़फोड़ किये जाने के मामले में थाने में आवेदन दिया गया है। अस्पताल प्रभारी डॉ आलोक बिहारी शरण ने थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में कहा है कि एंबुलेंस की शीशा तोड़फोड़ कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मारपीट में चार लोग गम्भीर रूप से घायल,भर्ती तरैया । थाना क्षेत्र के फरीदपुरा गांव में हुई मारपीट में शमा परवीन बानो, जलीना निशा, एवं शहनेवाजपुर के खुरशेद अहमद तथा पंचभिंडा के मिथिलेश कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। उपचार रेफरल अस्पताल में चल रहा है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शादी की नीयत से विधवा का अपहरण,ससुर ने कराई प्राथमिकी दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के दरिहरा निसक से एक विधवा का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया। उसके ससुर ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर में उसने कहा है कि बहू बाजार जाने के लिए घर से निकली थी। काफी देर हो जाने के बाद उसकी खोजबीन शुरू की तो पता चला कि जमुई जिले के लक्ष्मीपुर गौरा का रवि कुमार शादी की नीयत से उसकी बहू का अपहरण कर लिया है। उसने आरोप लगाया है कि उसके मृतक पुत्र के नाम से सात लाख रुपए कंपनी में फंसा हुआ था। उसे भी बहू की मिली भगत से निकाल लिया गया है। हालांकि पुलिस इस प्रेम प्रसंग मान रही है। छानबीन चल रही है। परसा पुलिस ने तीन को भेजा जेल ​परसा। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के शंकरडीह में छापेमारी करते हुए पूर्व से शराब बिक्री के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त शंकरडीह निवासी विमल मांझी का पुत्र दीपक कुमार बताया गया है। स्थानीय परसा बाजार के समीप नशे में धुत दो शराबियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए शराबियों में दरियापुर थाना क्षेत्र के देवती पोखरा निवासी कौलेश्वर राय का पुत्र राकेश कुमार वहीं दूसरा कमल राय का पुत्र राकेश कुमार शामिल हैं। दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई एवं सोमवार की दोपहर बाद जेल भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें