गैंगरेप मामले में एसआईटी ने दो नामजद अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
टीम अब तक तीन अभियुक्तों को कर चुकी है गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी पेज तीन पर छपरा, हमारे संवाददाता। सारण पुलिस की एसआईटी ने गैंग रेप मामले में 48 घंटे के अंदर दो नामजद...
घटना के 48 घंटे के अंदर पुलिस टीम अब तक तीन अभियुक्तों को कर चुकी है गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी छपरा, हमारे संवाददाता। सारण पुलिस की एसआईटी ने गैंग रेप मामले में 48 घंटे के अंदर दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि टीम लगातार छापेमारी कर रही है। भगवान बाजार थाना क्षेत्र की नई बस्ती ब्रह्मपुर के रहने वाले गुलशन कुमार और नीतीश कुमार की गिरफ्तारी की गई है। एसआईटी में शामिल हेडक्वार्टर डीएसपी बसंती टुडु, प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे। आपको बता दें कि इसके पहले ही घटना के दो घंटे के अंदर मुख्य अभियुक्त को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मालूम हो कि शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पल के पास ऑटो पकड़ने के लिए खड़ी एक छात्रा के साथ पीएन सिंह कॉलेज की तरफ ले जाकर गैंगरेप किया गया था। इस संबंध में भगवान बाजार थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गयी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।