Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPolice Arrest Three Suspects in Gang Rape Case Within 48 Hours in Chhapra

गैंगरेप मामले में एसआईटी ने दो नामजद अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

टीम अब तक तीन अभियुक्तों को कर चुकी है गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी पेज तीन पर छपरा, हमारे संवाददाता। सारण पुलिस की एसआईटी ने गैंग रेप मामले में 48 घंटे के अंदर दो नामजद...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 18 Jan 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on

घटना के 48 घंटे के अंदर पुलिस टीम अब तक तीन अभियुक्तों को कर चुकी है गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी छपरा, हमारे संवाददाता। सारण पुलिस की एसआईटी ने गैंग रेप मामले में 48 घंटे के अंदर दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि टीम लगातार छापेमारी कर रही है। भगवान बाजार थाना क्षेत्र की नई बस्ती ब्रह्मपुर के रहने वाले गुलशन कुमार और नीतीश कुमार की गिरफ्तारी की गई है। एसआईटी में शामिल हेडक्वार्टर डीएसपी बसंती टुडु, प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे। आपको बता दें कि इसके पहले ही घटना के दो घंटे के अंदर मुख्य अभियुक्त को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मालूम हो कि शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पल के पास ऑटो पकड़ने के लिए खड़ी एक छात्रा के साथ पीएन सिंह कॉलेज की तरफ ले जाकर गैंगरेप किया गया था। इस संबंध में भगवान बाजार थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें