Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराPN College Prepares for Graduation Part-3 Exams Admit Card Distribution Ongoing

पीएन कॉलेज में पार्ट थ्री की परीक्षा की तैयारी पूरी

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पी.एन कॉलेज में स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है। परीक्षा में 1415 परीक्षार्थी भाग लेंगे। छात्रों को मुख्य द्वार पर केवल आवश्यक सामग्री लाने की अनुमति...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 14 Nov 2024 09:37 PM
share Share

परसा,एक संवाददाता। जयप्रकाश विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई पी.एन कॉलेज में स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है। परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार ने बताया कि इस केन्द्र पर वाई.एन. कॉलेज दिघवारा और एच.आर. कॉलेज अमनौर के परीक्षार्थियों की परीक्षा होनी है। दिघवारा के 815 तथा एच.आर कॉलेज अमनौर के करीब 600 परीक्षार्थी यहां परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर मुख्य द्वार के अंदर सिर्फ एडमिट कार्ड,आधार कार्ड,पेन,पेंसिल,इरेज़र व पानी का बोतल ले जाने की अनुमति होगी। किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल,बैग,चिट-पूर्जा या गाड़ी मुख्य द्वार के अंदर लाने की अनुमति नहीं होगी।फ्रिसकिंग टीम के द्वारा एडमिट कार्ड के जांच के बाद हीं प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। आज भी एडमिट कार्ड का होगा वितरण दिघवारा निसं। जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के अधीन सत्र 2020- 23 के स्नातक पार्ट थ्री की शनिवार से शुरू होने वाली परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड प्राप्त करने को लेकर शुक्रवार को भी यदुनंदन कॉलेज दिघवारा का कार्यालय खुला रहेगा जहां परीक्षार्थी आकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। स्वयं प्रभारी प्राचार्य प्रो.अभय कुमार अपने सहकर्मियों के साथ कॉलेज में मौजूद रहेंगे ताकि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड लेने में कोई परेशानी नहीं हो और परीक्षा से पूर्व सबों को आसानी से एडमिट कार्ड मिल जाए। प्राचार्य प्रो.कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में 15 नवंबर को गुरु पूर्णिमा को लेकर अवकाश है और इस दौरान शैक्षणिक कार्य बंद रहेगा। प्राचार्य के अनुसार गुरुवार तक लगभग 200 से अधिक परीक्षार्थियों ने अपना एडमिट कार्ड का उठाव नहीं किया है,ऐसे में शुक्रवार को शाम 3 बजे तक कॉलेज खुला रहेगा जहां परीक्षार्थी पहुंचकर आसानी से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें