Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPM Housing Scheme Benefits for Underprivileged Families in Saran

आवासविहीन लाभुकों को मिलेगा अपना आशियाना, सर्वे शुरू

पेज चार की लीड सहायक व अन्य छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रहे गरीब परिवारों के लिए अहम खबर है। प्रधानमंत्री आवास योजना दो के तहत जरूरतमंद पात्र लाभुकों को प्रखण्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 11 Jan 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on

छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रहे गरीब परिवारों के लिए अहम खबर है। प्रधानमंत्री आवास योजना दो के तहत जरूरतमंद पात्र लाभुकों को प्रखण्ड कार्यालय के स्तर पर आवास योजना का लाभ दिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले के सभी प्रखंडों की 318 पंचायतों के सभी वार्ड में पीएम आवास योजना से अब तक वंचित रहे जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ देने के लिए सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया। सर्वे के बाद जिला का लक्ष्य भी निर्धारित हो जाएगा। सर्वे टीम में शामिल कर्मी पंचायत अंतर्गत हर वार्ड में जाकर योजना के वास्तविक हकदार लोगों का सर्वे करेंगे। सर्वे कार्य 31 मार्च 2025 तक चलेगा। सरकार की योजना का अधिक से अधिक लाभ जरूरतमंदों को दिलाने के लिए जिला पदाधिकारी अमन समीर व डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल से मिले मार्गदर्शन के अनुसार आवास सहायक सह सर्वेयरों को प्रशिक्षित करने का भी कार्य डीआरडीए सभागार में टेक्निकल असिस्टेंट विनोद कुमार के नेतृत्व में शुरू कर दिया गया है। डीआरडीए सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में सरकार के गाइडलाइन पर विस्तार से चर्चा की गई और पारदर्शी तरीके से सभी जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराने पर बल दिया गया।सर्वेकर्ता आवास सहायक, पीआरएस एवं पंचायत सचिव को पुनः प्रशिक्षण देते हुए योग्य लाभार्थी का नाम जोड़ने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि पूर्व में विभाग के द्वारा भी ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया था। इसमें वैसे लाभार्थी जिसका कच्चा मकान, आवास विहीन या लाभ लेने के लिये योग्य है, उन सभी का प्रधानमंत्री आवास प्लस दो के तहत योग्य लाभार्थी का घर-घर जाकर सर्वे कार्य करने का निर्देश दिया गया। राशि आवंटित होते ही निर्माण कार्य होगा शुरू मालूम हो कि सर्वेक्षण का कार्य पूरा होने के बाद केंद्र से स्वीकृति मिलने और राशि के आवंटन आते ही आवास निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा। सर्वे कार्य के दौरान परिवारों का आवास एप प्लस, 2024 पर डाटा की प्रविष्टि यथा- नाम, पिता-पति का नाम, आधार संख्या, बैंक खाता संख्या, जॉब कार्ड संख्या इत्यादि की प्रविष्टि में विशेष ध्यान रखा जायेगा, ताकि भविष्य में लाभार्थियों को आवास का लाभ देने के दौरान कठिनाई नहीं हो। लाभुक परिवार का आवास सॉफ्ट पर जियो टैगिंग में स्पष्ट फोटो खिंचा जायेगा। लाभार्थियों के सर्वेक्षण के दौरान ईकेवाईसी भी किया जायेगा। इन दोनों मामलों में गड़बड़ी पाये जाने पर सर्वेक्षण कर्ता व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार माने जायेंगे। पीएम आवास योजना की गाइडलाइंस में बदलाव जानकारी के मुताबिक,इस बार जारी गाइडलाइंस के अनुसार, जिन लाभुकों के पास बाइक होगी, उन्हें भी सूची में शामिल कर योजना का लाभ दिया जाएगा। इस परिवार का कोई सदस्य अगर 15 हजार रुपये प्रतिमाह कमाता हो तो उसे भी इसमें शामिल किया जाएगा। पहले 10 हजार रुपये तक कमाने वाले को इसमें शामिल किया जाता था। अब सरकार की नई नीति से लोगों को काफी राहत मिलेगी। पहले के नियम के मुताबिक कई जरूरतमंद लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। इस बार पीएम आवास योजना में लाभुकों को अपनी पसंद का मकान बनवाने का विकल्प भी 'आवास प्लस ऐप' में दिया गया है। फेस डिटेक्शन के साथ पसंदीदा मकान का डिजाइन ऐप में फीड हो जाएगा। इसके लिए तीन किस्तों में 1.20 लाख रुपये दिए जाएंगे। ऐसे तैयार होगी पीएम आवास योजना के लाभुकों की सूची -सर्वे के बाद सभी पंचायतों से योग्य लाभुकों की सूची तैयार कर ग्रामीण विकास विभाग को भेजा जाएगा। -यहां से सभी सूची को प्रखंडवार तैयार का मुख्यालय को भेजा जाना है। -इसके बाद वहां से जिले को प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित कर लाभुकों को आवास बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी। कोट लाभुकों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। वांछित कागजातों की प्रति अपने पास घर पर रखें। सर्वेयर घर-घर जाकर सर्वे कार्य करेंगे। जरूरतमंद व आवास विहीन लोगों का नाम जोड़ने के लिए ही सर्वे का कार्य किया जा रहा है। यतेंद्र कुमार पाल डीडीसी, सारण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें