Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराPhoto Exhibition and Awareness Campaign at Sonpur Mela for Developed India 2047

सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रश्नोत्तरी में किया जागरूक

द्वारा सोनपुर मेला में क्विज के विजेता को मिन रहा पुरस्कार 33- केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार,पटना द्वारा सोनपुर मेला में विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेते लोग सोनपुर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 23 Nov 2024 09:11 PM
share Share

सोनपुर, संवादसूत्र । केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से देश को विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से विकसित भारत 2047 - विकसित भारत के पथ पर अग्रसर विषय पर सोनपुर मेला में एक महीने तक फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत तीसरे दिन लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ -साथ जन कल्याणकारी पर आधारित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एक ओर जहां संस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मेला में घूमने आए लोगों का मनोरंजन किया गया तो वहीं दूसरी और फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही आयुष्मान कार्ड, यूपीएस पेंशन, विश्वकर्मा आदि योजनाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी कराया गया। विजेता को मंच से सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का संचालन विभाग के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर सीबीसी के कर्मचारी राकेश कुमार, लोक सांस्कृतिक कलाकार व अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें