मढ़ौरा में हर रविवार को थोक दवा दुकानें रहेंगी बंद
औषधि विक्रेताओं की हुई बैठक फोटो - 8 मढ़ौरा चीनी मिल परिसर में रविवार को बैठक के दौरान दवा विक्रेता संघ के सदस्यगण मढ़ौरा। एक संवाददाता स्थानीय चीनी मिल परिसर में थोक व खुदरा दवा विक्रेताओं की एक बैठक...
मढ़ौरा। एक संवाददाता स्थानीय चीनी मिल परिसर में थोक व खुदरा दवा विक्रेताओं की एक बैठक रविवार को जयकिशोर सिंह की अध्यक्षता मे हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से रविवार को मढ़ौरा की सभी थोक दवा दुकानों को निश्चित रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में 19 जनवरी को अगली बैठक कराकर संघ के विस्तार और दवा विक्रेताओं के हितों की रक्षा के सम्बंध में जरूरी फैसला लेने का निर्णय लिया गया। इस दौरान 19 जनवरी को होने वाली संघ की बैठक में जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष और सचिव को भी शामिल कराने का निर्णय लिया गया । इस बैठक में दवा विक्रेता सोनू सिंह, मोहिबुल हसन, बाबू राम सिंह, नीरज कुमार ,धर्मवीर सिंह, राज कुमार गिरि, असलम अंसारी, मुमताज़ अंसारी आलमगीर , धीरेन्द्र उपाध्याय , संजय यादव अजित कुमार अशोक सिंह ,सुरेन्द्र राय, सुजित कुमार,बिक्रमा प्रसाद सहित अन्य दवा विक्रेता भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।