Hindi NewsBihar NewsChapra NewsParsa BCO 39 s salary stopped due to negligence in Kovid vaccination

कोविड टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर परसा बीसीओ का वेतन बंद

करण कार्य को ले जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को नया टास्क मिला है। समय सीमा का पालन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को कोविड का टीका देने पर जोर दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 1 April 2021 07:00 PM
share Share
Follow Us on

छपरा। नगर प्रतिनिधि

कोविड टीकाकरण कार्य को ले जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को नया टास्क मिला है। समय सीमा का पालन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को कोविड का टीका देने पर जोर दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष से वीडियोकॉफेंसिंग कर टीकाकरण के प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने प्रखंडों में उपस्थिति की जानकारी ली। परसा प्रखंड के बीसीओ सूर्यकांत के दो दिनों की अनुपस्थिति पर उनका दो दिन का वेतन स्थगित कर दिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया कि टीकाकरण कार्य को गंभीरता से लिया जाय। इसके लिए कोई बहाना नहीं चलेगा। किसी भी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई तय है।समीक्षा में पाया गया कि सदर प्रखंड छपरा में लक्ष्य के विरुद्ध 150 फीसदी, मकेर में 125 फीसदी, दरियापुर में 119 फीसदी और मांझी प्रखंड में 104 फीसदी की उपलब्धि है। जबकी जिला का संपूर्ण औसत 75 फीसदी है ।जिलाधिकारी ने इन चारों प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित टीकाकरण कार्य में लगे हुए सभी कर्मीगण एवं पदाधिकारी के कार्यों की सराहना की और शनिवार के लिए इनको दो सौ फीसदी उपलब्धि हासिल करने का लक्ष्य दिया। टीकाकरण में इसुआपुर, रिविलगंज और परसा प्रखंड में अपेक्षाकृत कम टीकाकरण हुआ जिसपर जिलाधिकारी ने जरुरी कदम उठाने का निर्देश दिया। वीडियोकॉफेंसिंग में सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को भरोसा दिलाया किया कि टीकाकरण का कार्य सभी जगह रफ्तार पकड़ लेगा और लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा।

अभियान में शिक्षकों की हो अहम भागीदारी

जिलाधिकारी ने कहा कि अगर जरुरी हो तो सेशन स्थल को बढ़ा लिया जाय। मुख्यालय स्तर से स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की संयुक्त वीडियोकॉफेंसिंग में भी शिक्षा समिति के सदस्यों के साथ-साथ शिक्षकों को भी टीकाकरण के लिए लाभुक वर्ग को जागरुक करने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 45 वर्ष से अधिक के लोगों को टीकाकरण करा लेने के लिए जागरुक करने के अभियान में समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर उनसे सहयोग लेने पर बल दिया है। वीडियोकॉफेंसिंग में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें