पंचायती राज की योजनाओं की दो स्तर पर होगी समीक्षा
च पर लगा लें। छपरा, नगर प्रतिनिधि। पंचायती राज विभाग की योजनाओं की अब दो स्तरों पर समीक्षा होगी। पहले अंचल फिर प्रखंड स्तर पर समीक्षा की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में सोमवार और...
छपरा, नगर प्रतिनिधि। पंचायती राज विभाग की योजनाओं की अब दो स्तरों पर समीक्षा होगी। पहले अंचल फिर प्रखंड स्तर पर समीक्षा की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में सोमवार और मंगलवार की तिथि तय की गई है। इसमें विभाग की सभी योजनाएं शामिल की जाएंगी।ग्राम कचहरी सचिव और न्यायमित्रों के नियोजन से लेकर मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत आने वाली सभी योजनाएं भी इसमें शामिल होंगी।पहले सीओ और प्रखंड पंचायती राज अधिकारी पंचायत भवन के निर्माण और सीमांकन की समीक्षा करेंगे। इसके बाद पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अन्य योजनाओं की समीक्षा करेंगे। समीक्षा के बाद विस्तृत रिपोर्ट विभाग को भेजी जाएगी। इसमें ऑडिट के दौरान पाई गई अनियमितता और निदान की भी समीक्षा होगी। इसके बाद मुख्यालय से पदाधिकारियों की टीम इसका भौतिक सत्यापन करेगी। रिपोर्ट भ्रामक पाए जाने पर जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। पंचायतीराज विभाग की ओर से इस बारे में जिला पंचायती राज पदाधिकारी को इससे अवगत कराया गया है। मालूम होगी सरकार को यह सूचना मिली है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में बड़े पैमाने पर अनियमिता बरती जा रही है। इससे सरकार की भी किरकिरी हो रही है ।जिला प्रशासन के पास भी योजनाओं में गड़बड़ी से संबंधित शिकायत आए दिन पहुंच रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।