अधिकारों में कटौती को लेकर पंचायत प्रतिनिधि पटना में करेंगे प्रदर्शन
छपरा में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने 28 जनवरी को पटना में रैली करने का निर्णय लिया है। इस रैली का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों में हुई कटौती के खिलाफ आवाज उठाना है। सारण जिले के...
छपरा, एक संवाददाता। अधिकारों में कटौती को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि 28 जनवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल के ग्राउंड में अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। इस अधिकार रैली में सारण समेत बिहार के सभी जिलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसको लेकर सारण जिला परिषद के परिसर में जिला मुखिया महासंघ के बैनर तले त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि और ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों की एक विशेष बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में पंचायत प्रतिनिधि व ग्राम कचहरी के अधिकारों में हुई कटौती को लेकर संघर्ष करने का ऐलान किया गया। राज्य मुखिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने कहा कि इस अधिकार रैली के माध्यम से प्रतिनिधि अपनी आवाज को बुलंद करेंगे । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस रैली के माध्यम से सरकार को यह अवगत कराया जायेगा कि उनके अधिकारी किस प्रकार से पंचायती राज व्यवस्था को ध्वस्त कर रहे हैं । प्रदेश पंच सरपंच के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने कहा कि रैली में जिले के पंच -सरपंच, मुखिया -वार्ड सदस्य सभी अपने गाँव की जनता के साथ भाग लेंगे । बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला मुखिया महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश राय ने कहा की सारण के लोग पूरी ताकत से एकजुट होकर पटना चलेंगे । बैठक में मुख्य रूप से ज़िला परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर नाथ राय,रामयोध्या राय ,मुखिया संघ के जिला संयोजक मुकेश यादव, मुन्ना सिंह, सुनील यादव ,ज़िलापरिषद सुमन कुमार, अख़्तर हुसैन, क्रांति बाबा,उपेंद्र कुमार सिंह रोहित कुमार, पंच सरपंच संघ के जिला संयोजक अमरेन्द्र कुमार चौबे व अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।