Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराOperation of serious diseases stopped boils machine stuck for a year

गंभीर रोगों का ऑपरेशन बंद ,सालभर से यूं ही पड़ी बॉयल्स मशीन

और इंस्टाल तक नहीं हो पायी है। प्रमुख 05 ऐसे रोग हैं जिनसे जुड़े मरीज अक्सर अस्पताल आते हैं पर उनकी समस्याओं का निपटारा करने में स्वास्थ्य विभाग अक्षम साबित हो रहा है। बॉयल्स अपरेट्स मशीन के जरिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 28 Feb 2020 05:08 PM
share Share

गंभीर रोगों का ऑपरेशन बंद ,सालभर से यूं ही पड़ी बॉयल्स मशीन

छपरा। हमारे संवाददाता

मरीजों के बेहतर इलाज का स्वास्थ्य विभाग का दावा छपरा में फेल दिख रहा है। सदर अस्पताल में मरीजों का गंभीर ऑपरेशन बंद है और जिले भर से आने वाले मरीजों को बैरंग वापस होना पड़ रहा है। ऑपरेशन के इस्तेमाल में आने वाली बॉयल्स अपरेट्स मशीन लगभग एक साल से यूं ही पड़ी हुई हुई है और इंस्टाल तक नहीं हो पायी है। प्रमुख 05 ऐसे रोग हैं जिनसे जुड़े मरीज अक्सर अस्पताल आते हैं पर उनकी समस्याओं का निपटारा करने में स्वास्थ्य विभाग अक्षम साबित हो रहा है। बॉयल्स अपरेट्स मशीन के जरिए बिना इंजेक्शन लगाये ही मरीजों का ऑपरेशन होता है। इंजेक्शन का इस्तेमाल छोटे ऑपरेशन के लिए किया जाता है। ज्यादा देर तक की बेहोशी गंभीर रोगों के ऑपरेशन में होती है। इसके लिए ही बॉयल्स अपरेट्स मशीन का सहारा लेना पड़ता है। छपरा सदर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में लाखों रुपये की लागत से मरीजों को बेहोश कर उनका ऑपरेशन करने के लिए बॉयल्स अपरेट्स मशीन मंगाई गयी लेकिन एक साल गुजरने के बाद भी उसे इंस्टाल नहीं किया गया। गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन के अलावा छोटे ऑपरेशन रीढ़ की हड्डी में इंजेक्शन देकर हो रहा है। इस मशीन का इस्तेमाल प्राय: कमर के ऊपर से जुड़े अंगों के ऑपरेशन में होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें