Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराOne lakh 21 thousand golden cards made in Saran

सारण में बनाये गये एक लाख 21 हजार गोल्डेन कार्ड

गों के गोल्डन कार्ड बनाये गए हैं। आयुष्मान भारत योजना के प्रति आम जागरूकता काफ़ी महत्वपूर्ण है। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग व पंचायती राज...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 12 Feb 2020 11:46 AM
share Share

सारण में बनाये गये एक लाख 21 हजार गोल्डेन कार्ड

छपरा। हमारे संवादाता

आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में अबतक एक लाख 21 हजार 292 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाये गए हैं। आयुष्मान भारत योजना के प्रति आम जागरूकता काफ़ी महत्वपूर्ण है। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग व पंचायती राज विभाग के कार्यपालक सहायकों को नि:शुल्क गोल्डन कार्ड बनाने की जवादेही सौंपी गयी है। सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्र झा ने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत चिह्नित सभी लोगों को योजना का लाभ दिलाने की कोशिश की जा रही है। सामुदायिक स्तर पर योजना के विषय में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। आने वाले समय में अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिलेगा।

उन्होने ने बताया कि जिले के इन प्रखंड में पंचायत स्तर लगा है। मढौरा, मशरक, पानापुर, रिविलगंज, अमनौर प्रखंड में पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर लाभुकों का कार्ड बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि र्काड बनवाने के लिए लाभुकों को आधार कार्ड व राशन कार्ड में से कोई एक दस्तावेज लना अनिवार्य है। सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना में चिह्नित गरीब परिवारों को इस योजना का पात्र बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें