जिले के 18 हाईस्कूलों के एचएम कार्रवाई के रडार पर
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
जिले के 18 हाईस्कूलों के एचएम कार्रवाई के रडार पर
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
उन्नयन बिहार योजना के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों में टीवी व अन्य सामग्री खरीदने के लिए दी गई राशि की उपयोगिता नहीं देना 18 एचएम को महंगा पड़ेगा। उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है। हालांकि अंतिम अल्टीमेटम देते हुए विभाग ने दो दिन का समय दिया है। उन्नयन बिहार के नोडल अफसर राजन कुमार गिरि ने बताया कि जिले में 177 माध्यमिक विद्यालयों को प्रति विद्यालय की दर से 90 हजार रुपये भेजे गए थे। लंबे समय के बाद भी अब तक कुछ प्रधानाध्यापकों द्वारा उपयोगिता नहीं दी गई है । लगातार कई बार शो कॉज और कार्रवाई के अल्टीमेटम के बाद 159 प्रधानाध्यापकों ने उपयोगिता जमा कर दी लेकिन 18 प्रधानाध्यापक अब भी आदेशों पर कुंडली मारकर बैठे हैं। विभागीय आदेश को नजरअंदाज करना उन्हें महंगा पड़ेगा और अब वे कार्रवाई के रडार पर आ चुके हैं। अविलंब उपयोगिता नहीं देने की स्थिति में उनका वेतन बंद करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। मालूम हो कि कार्रवाई के रडार पर आने वाले प्रधानाध्यापकों में सबसे ज्यादा दरियापुर, दिघवारा, एकमा, मशरक प्रखंड के एचएम शामिल है ।
इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर गिर सकती है गाज
रामानंद हाई स्कूल इंटर कॉलेज दरियापुर, रहमत गल्र्स हाई स्कूल मस्ती चक, राम जयपाल हाई स्कूल खानपुर, उत्क्रमित हाई स्कूल बरखा बनिया, गल्र्स हाई स्कूल बहुआरा, अपग्रेड हाई स्कूल मानपुर, उत्क्रमित कन्या हाई स्कूल बेतवनिया, अपग्रेड हाई स्कूल देवपुरा, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिसवा, अपग्रेड हाई स्कूल नवादा,अप ग्रेड हाई स्कूल हसनपुरा, अप ग्रेड हाई स्कूल डुमरी, एल एम हाई स्कूल कुदरिया राजापट्टी,अपग्रेड प्लस टू स्कूल गंडा मन, हाई स्कूल सत जोड़ा, जेडीपी एम आई एस एस परसोना , अपग्रेड हाई स्कूल गोविंद चक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।