Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराOld Pension Dialogue and Worker Honor Ceremony Held at Teknivasa Station

रेलवे मेन्स कॉंग्रेस का पेंशन संवाद व कार्यकर्ता सम्मान समारोह

टेकनिवास स्टेशन पर एन.ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस द्वारा पुरानी पेंशन संवाद और कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सुभाष दूबे ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 27 Oct 2024 09:14 PM
share Share

फोटो 12- टेकनिवास स्टेशन पर रविवार की संध्या रेलवे ट्रेड यूनियन एन. ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस के पुरानी पेंशन संवाद व कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शिरकत करते रेल कर्मी छपरा, हमारे संवाददाता। ‌ छपरा-गोरखपुर रेल खंड पर स्थित टेकनिवास स्टेशन पर रविवार की संध्या रेलवे ट्रेड यूनियन एन. ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस द्वारा रेल कर्मियों के बीच पुरानी पेंशन संवाद व कार्यकर्ता सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि संरक्षक सुभाष दूबे ने कहा जब एनई रेलवे मेन्स कांग्रेस मान्यता मे आएगी तब किसी भी कर्मचारी का शोषण नहीं होगा। किसी कर्मचारी को ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। केन्द्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने कहा कि एन.पी.एस. और यू.पी. एस. का विकल्प कर्मियों के लिए काफी नुकसानदायक है । पुरानी पेंशन योजना कर्मियों का संवैधानिक अधिकार है। इसे तत्काल पुन: लागू किया जाय । मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि एन.पी. एस. और यू. पी. एस. कर्मचारी हित में नहीं है । इसका पूरे भारत में विरोध हो रहा है। भारत सरकार को हर हालत में पुरानी पेंशन बहाल करनी होगी। मंडल मंत्री राकेश पाल ने रेल कर्मियों से अनुरोध किया कि पुरानी पेंशन की लड़ाई को मजबूत बनाने को 4, 5 व 6 दिसम्बर को होने वाली रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव में पूर्वोत्तर रेलवे में एन. ई. रेलवे मेन्स काांग्रेस को वोट दें। मनोज कुमार ने कहा कि एन. ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस ‌सशक्त ईकाई है। यह कर्मचारियों की हितैषी है। युवा प्रकोष्ठ के केन्द्रीय उपाध्यक्ष बिट्टू यादव ने कहा कि ट्रैक मेंटेनर की मांग को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे में कोई मुखर होकर आवाज उठाया ।‌ कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाराणसी मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष मिथलेश भारती, दीपक, हरिवंश यादव, राजकुमार शर्मा, नीरज कुशवाहा, पप्पू पासवान, रामयद यादव, राजू, सतनाम कुमार, रामनारायण, प्रवीन पाण्डेय, मनु रंजन, राजकुमार, प्यारे लाल, मिथुन, राकेश, अभिनव, तैयब हुसैन, बी बी सिन्हा, इन्द्रमनी सिंह, रामईया, इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें