दाउदपुर के बरेजा में डूबने से वृद्ध की मौत
Old man dies due to drowning in Barreja of Daudpur
दाउदपुर के बरेजा में डूबने से वृद्ध की मौत
शौच के लिए पोखरा के किनारे गए थे तभी फिसल गया पैर
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा गाँव स्थित गहरे पोखरा में डूबने से एक 65 बर्षीय बृद्ध की मौत हो गयी। घटना उस वक्त की बताई जाती है जब सोमवार की सुबह बरेजा निवासी रामसूरत प्रसाद (दिव्यांग) शौच के लिए पोखरे के नजदीक गये थे।तभी पैर फिसल गया और
पानी भरे पोखरे में जा गिरे। कुछ देर बाद जब रामसूरत शौच से नही लौटे तब परिजन खोजबीन शुरू किए। खोजने के दौरान किसी की नजर पोखरे में स्थित शव पर पड़ी। परिजनों ने रुन्दन क्रंदन शुरू कर दिया। शोर सुन ग्रामीण पहुचे और पंचायत के मुखिया व दाउदपुर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।पंचायत के मुखिया डॉ राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह , पूर्व मुखिया पति अमरेंद्र सिंह , रंजन यादव समेत सैकड़ो ग्रामीणों के उपस्थिति में शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। उधर मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पति की मौत से पत्नी कमलावती देवी फूटफूटकर रो रही थी।मृतक के दो पुत्र संतोष और विपुल है।जो इटभठ्ठे पर मजदूरी कर परिवार की परवरिस करते थे। बताया जाता है कि पीड़ित परिजन की आर्थिक तंगी चल रही है। वही मुखिया ने पीड़ित परिवार को तत्काल कबीर अंत्येष्टि की राशि के एवज में निजी राशि की सहायता प्रदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।