Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराNurse Alleges Fraud 97 500 Withdrawn from Bank Using Stolen Check

चेक की हेराफेरी कर कैशियर ने उड़ाये 97 हजार

तरैया रेफरल अस्पताल की जीएनएम प्रियंका कुमारी ने आरोप लगाया है कि एसबीआई के कैशियर ने उसकी चेकबुक से 97500 रुपये की धोखाधड़ी की। चेकबुक का एक पन्ना गायब होने पर उसे पता चला कि कैशियर ने जाली हस्ताक्षर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 23 Nov 2024 09:11 PM
share Share

तरैया , एक संवाददाता। तरैया रेफरल अस्पताल में कार्यरत जीएनएम प्रियंका कुमारी के चेक से हेराफेरी कर 97500 रुपये उड़ाये गये हैं। एसबीआई तरैया के कैशियर पर जीएनएम ने आरोप लगाया है। उसने तरैया थाने में कैशियर के विरुद्ध एक शिकायत प्रतिवेदन दिया है। जीएनएम ने बताया कि वह 14 नवंबर को तरैया एसबीआई बैंक में चेक के माध्यम से रुपए की निकासी करने गई थी। बैंक के कैशियर ने कहा कि अभी रुपए की निकासी नहीं होगी क्योंकि आपका चेक बुक अपलोड नहीं है। फिर जीएनएम ने अपना पूरा चेक बुक ही कैशियर को दे दिया। थोड़ी देर बाद बैंक से रुपए लेकर अस्पताल आ गई। उसके बाद 22 नवंबर को उसके मोबाइल पर छपरा ब्रांच से चेक के माध्यम से 97500 रुपए निकासी का मैसेज आया तब उसने अपना चेक बुक देखा और पाया कि चेकबुक के बीच का एक पन्ना गायब है। जीएनएम ने कहा कि कैशियर को ही मैने अपना चेक बुक दिया था। उसी ने धोखाधड़ी करके मेरे चेक से बीच का एक पन्ना निकाल लिया व जाली हस्ताक्षर कर रुपये की निकासी की। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें