सारण जिले में शहरी क्षेत्र से लेकर देहाती क्षेत्रों में मरीजों की संख्या हुई कम
से संक्रमित मरीजों की दर कम हुई है। गांवों में लगातार अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बीमारी से सचेत रहने की सलाह दी गयी। संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में समुचित ध्यान रखा गया। इससे जिले...
हमारे संवाददाता
छपरा। अब सारण जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की दर घटने लगी है। मरीजों की संख्या घटने का मुख्य कारण है कि यहां लॉकडाउन की वजह से भीड़ भाड़ कम हो गई है और लोग बाजार-हाट में एक दूसरे के संपर्क में नहीं हैं। दूसरी ओर पहले लोग कोरोना की जांच कराने से भागते थे पर आज जांच कराने के लिए सदर अस्पताल हो या फिर अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र - वहां पहुंचकर जांच कराने में रुचि दिखा रहे हैं। लोग पिछले दो सप्ताह से अपनी जांच नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों पर करा रहे हैं। जिले के छपरा सदर अस्पताल और 23 केंद्रों पर बनाए गए जांच केंद्र पर शुक्रवार को 4 हजार 605 लोगों ने अपनी जांच कराई। जांच में 39 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। 3 हजार 8 सौ 34 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी। ऐसे अब पूरे जिले में एक्टिव केस 1135 रह गये हैं। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की दर एक प्रतिशत रह गयी है। सदर ब्लॉक , रिविलगंज ,गड़खा , नगरा , दिघवारा , शहरी क्षेत्र के समुदायिक केंद्र बड़ा तेलपा, मासूमगंज में पॉजिटिव की संख्या शून्य थी। केवल तरैया में दस पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस प्रकार बनियापुर में दो, दरियापुर में 6, एकमा 1 , जलालपुर व मशरक 2-2, परसा 4, सोनपुर 1 , मकेर 1 , छपरा सदर अस्पताल के जीएनएम स्कूल में 808 लोगों की जांच में पांच पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।