Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराNotorious Naxalite Ashok Sahni Arrested by STF and Police in Bihar

कुख्यात नक्सली अशोक साहनी को एसटीएफ व पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

पानापुर थाना क्षेत्र के वृत भगवानपुर गांव का निवासीडॉ कुमार आशीष के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। कुख्यात वांछित नक्सली को काफी दिनों से पुलिस टीम को तलाश थी। उन्होंने बताया कि जिले में अपराधियों ...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 22 Nov 2024 09:28 PM
share Share

पानापुर थाना क्षेत्र के वृत भगवानपुर गांव का निवासी छपरा, हमारे संवाददाता। सारण जिले के कुख्यात नक्सली अशोक साहनी को एसटीएफ व सारण पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल एसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। कुख्यात वांछित नक्सली को काफी दिनों से पुलिस टीम को तलाश थी। उन्होंने बताया कि जिले में अपराधियों और नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान इसकी गिरफ्तारी पानापुर पुलिस टीम, आसुचना इकाई व एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्य करते हुए इसे पकड़ा है। वह पानापुर थाना क्षेत्र के वृत भगवानपुर गांव का रहने वाला है। अशोक सहनी उर्फ अशोक जी उर्फ अशोक राउत उर्फ केवट अशोक भाई के नाम से जाना जाता है। उसके खिलाफ पानापुर थाना में 2014 में हत्या को लेकर पहले से भी मामला दर्ज किया गया है। टीम में प्रमुख रूप से पानापुर थानाध्यक्ष विश्व मोहन राम, सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार साकेत बिहारी आदि पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल किए गए थे। पकड़े गए नक्सली को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक पिछले कई साल से यह फरार चल रहा था। पुलिस टीम लगातार इस पर नजर रख रही थी। यही कारण है कि संयुक्त कार्रवाई में यह दबोचा गया। आपको बता दें कि पानापुर थाना क्षेत्र से इसके पूर्व में भी कई नक्सली को पुलिस टीम गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। महिला के साथ दुष्कर्म,आरोपित मुखिया पर एफआईआर तरैया , एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव में एक विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म किया गया। इस मामले में मुखिया के आरोपित होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता के बयान पर तरैया थाने में आरोपित मुखिया के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर जैथर पंचायत के मुखिया राजीव रंजन सिंह को आरोपित किया गया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति घर से बाहर रहते हैं। वह अकेली घर में रहती है। इसका फायदा मुखिया ने उठाकर उसे अपने जाल में फंसा लिया व पिछले चार वर्षो से उसका यौन शोषण कर रहा था। 21 नवंबर की रात्रि 10 बजे मुखिया पुनः उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने कहा कि यौन शोषण का वीडियो उसके मोबाइल में था। मुखिया उसका मोबाइल जबरन छीन लिए और लेकर भाग गए। जब पीड़िता ने घटना का विरोध किया और मुखिया की पत्नी से सारी बातें बताई तो मुखिया की पत्नी ने भी पीड़िता के साथ मारपीट की। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है। उक्त मुखिया ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है। भेल्दी में एक ही रात तीन दुकानों से नकद समेत हजारों की चोरी भेल्दी,एक संवाददाता। स्थानीय थाने के कटसा चौक पर चोरों ने एक ही रात तीन दुकानों को निशाना बनाते हुए 35 हजार रुपये नकद समेत हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार 20 नंबर की रात्रि चोरों ने भेल्दी थाने के बसतपुर निवासी अजीत कुमार गुप्ता के कटसा चौक स्थित प्रतिभा स्वीट्स की खिड़की का रॉड तोड़कर उसमें रखी तिजोरी को निकाला व उसमें से 5 हजार रुपये की चोरी कर ली। उसी रात चोरों ने डेरनी थाने के पिरारीडीह गांव के टुनटुन राय के कटसा चौक स्थित गेट-ग्रिल की दुकान से 10 हजार रुपये नकद समेत वेल्डिंग मशीन की चोरी कर ली। चोरों ने तीसरी घटना डेरनी थाने के पिरारी गांव के अशोक राय के कटसा चौक स्थित बक्सा दुकान से 20 हजार रुपये नकदी समेत बक्सा बनाने वाली कैंची,हथौड़ा समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली।तीनों दुकानों ने थाने में अलग-अलग आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।इधर भेल्दी पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई। - रेल की तरह है मानव का जीवन व स्टेशन है संसार: इंद्रदेवेश्वरानंद फोटो 7- भागवत कथा के मंच पर प्रवचन करते इंद्रदेवेश्वरानंद छपरा , एक संवाददाता। श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचक श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी डॉ इंद्रदेवेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि जीवन एक रेल की तरह है और संसार एक स्टेशन है । इस स्टेशन रूपी संसार में गाड़ी ज्यादा देर तक नहीं रुकती। मनुष्य जब इस दुनिया में तबतक मोह करता है ,जब तक उसका स्वार्थ है । ऐसे में उसका कल्याण नहीं है। मानव जीवन में ऐसा काम करना चाहिए जिससे दूसरों का जीवन आनंदित हो। दूसरों के जीवन में उसके द्वारा आनंद होता रहे तो उसका जीवन आनंदित हो जाएगा। इस क्रम में महाराज जी ने भगवान श्री कृष्ण के गीता के महत्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने कई भगवान का उदाहरण भी दिया जो मानव के लिए भगवान ने बनाया नहीं है। उसको मानव भोग रहा है । उन्होंने कबीर का उदाहरण देकर बताया कि बुरा जो देखन मैं चला बुरा न देखिए कोई, जब खुद को देखा तो मुझसे बुरा न कोई। बुरी संगत व बुरी आदतों से बचना चाहिए । औलाद को अगर वास्तविक चाहते हैं तो पहले अपने को वास्तविक बनाये ।उन्होंने एक भजन गाकर लोगों का मार्गदर्शन किया । खिलौना समझकर तो भाई से न खेल चली जा रही जीवन की रेल इस तरह के भजन गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला । गुरु से भगवान राम के रूप में हमें मर्यादापुरुषोत्तम मिले, साथ ही विद्यार्थी सन्यासी भगत के लक्षण के बारे में बताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भरत सिंह जितेंद्र सिंह, शैलेंद्र सेंगर, धर्मेन्द्र साह, सुशील सिंह, चरण दास विजय मिश्रा इत्यादि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें