सारण में ऊर्जा कंपनी का 12 वां स्थापना दिवस मना
सारण में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का 12वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिलाधिकारी अमन समीर ने ऊर्जा विभाग की सराहना की, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पहुंचाने के कार्य...
सारण में ऊर्जा विभाग का कार्य सराहनीय नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का स्थापना दिवस मना ऊर्जा विभाग के कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समां पेज चार पर छपरा, नगर प्रतिनिधि। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का शहर के प्रेक्षागृह में 12 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि ऊर्जा विभाग ने बहुत कम समय मे सारण के शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली पहुंचाने का काम किया है वो काफी सराहनीय है। विशेषकर ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुंचाना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिसे इन्होंने काफी सरलता से निष्पादित किया। आगे भी इसी तरह आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करते रहें। उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारियों को टास्क देते हुए कहा कि आने वाला समय चुनौती पूर्ण होगा। ऐसे में अगले 30 साल के प्लान को तैयार करना होगा ताकि आगे परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतें आती हैं तो ऐसा नहीं होता है कि सभी शिकायतें झूठी होती हैं कुछ शिकायतें जायज होती हैं। ऐसी शिकायतों का निपटारा किया जाना चाहिए। उन्होंने सोलर सिस्टम का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने को कहा। स्मार्ट मीटर के प्रचार- प्रसार पर बल डीएम ने कहा कि ऊर्जा कंपनी स्मार्ट मीटर के माध्यम से लोगों की परेशानियों को कम करने का प्रयास कर रहा है। हर घर में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। इसका भी बेहतर प्रचार प्रसार होना चाहिए।उन्होंने बेहतरीन कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर अधिकारियों को बधाई दी। डीएम ने अधिकारियों को और बेहतर कार्य करने की सलाह दे डाली. अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और साल भर की उपलब्धि को सामने रखा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का बेहतर संयोजन इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें छपरा के चर्चित कलाकार टुन्नू तन्हा की टीम ने शानदार प्रस्तुति दी। पटना की टीम ने भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। शानदार गायक प्रताप सिंह ने जोड़े जोड़े फलवा (छठ गीत) व आज मौसम बड़ा बेईमान है (फिल्मी गीत) की प्रस्तुति दी।गायिका अनन्या - आइए मेहरबां बैठिए जानेजां गीत को गाकर खूब तालियां बटोरी. गायक देवेश जी - ओ मितवा तुझको क्या डर है रे ने जब इस गीत को गया तब पूरा माहौल झूम उठा। गायिका प्रिया जी - परदेसिया ये तो सच है पिया जाकर पूरे माहौल को झूमने पर मजबूर कर दिया।इसके अलावा बूगी वूगी डांस ग्रुप -के द्वारा गणेश वंदना, विनोद दत्त ग्रुप - बिहार गान (नृत्य) व नदिया के पार (थीम सांग) की प्रस्तुति दी गई।टुन्नु तन्हा ग्रुप ने शानदार कई झांकियां प्रस्तुत कर माहौल को भक्ति में बना दिया। महाकाल पर प्रस्तुत की गई झांकी ने तो पूरे माहौल को झुका दिया। कार्यक्रम का संचालन संजय भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता पूर्वी ,पश्चिमी , एमआरटी, एसटीएफ, एसडीओ धीरज सती सहित बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।