Hindi NewsBihar NewsChapra NewsNitish Kumar Unveils 985 Crore Development Projects in Saran Bihar

मुख्यमंत्री की घोषणाओं से जिले के विकास को लगेंगे पंख

पेज चार की बॉटम कुमार ने जिले को लगभग 985 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 52 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। जिले के समग्र विकास के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 9 Jan 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on

योजनाओं की घोषणा से विकास की गति को नई ऊर्जा मिलेगी कुछ अन्य लंबित योजनाओं की भी जल्दी मिलेगी स्वीकृति फोटो नाम से सोनपुर का प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर छपरा नगर प्रतिनिधि। प्रगति यात्रा के दौरान बुधवार को सारण पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले को लगभग 985 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 52 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। जिले के समग्र विकास के लिए मुख्यमंत्री की पहल का सकारात्मक असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। जिले के सोनपुर में स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर को अब नया स्वरूप मिलेगा। इस मंदिर का चतुर्दिक विकास भी होगा। मंदिर आने जाने के लिए बेहतर सड़क की भी सुविधा श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग 19 फोरलेन से सीधे नखास क्षेत्र तक पथ का चौड़ीकरण होगा। इससे श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी। मालूम हो कि कार्तिक मेला के दौरान इस मंदिर की महता और भी बढ़ जाती है। अपने राजनीतिक गुरु जेपी का भी रखा ख्याल प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक गुरु लोकनायक जयप्रकाश नारायण को भी नमन करते हुए सिताब दियारा स्थित जयप्रकाश नारायण पार्क के सौंदर्यीकरण व निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। नीतीश कुमार को नजदीक से जानने वाले लोगों का कहना है कि जेपी का पैतृक गांव सिताबदियारा लाला टोला सीएम नीतीश कुमार के जेहन में इस कदर स्थापित है कि उन्होंने इस स्थल को अपना तीर्थ ही मान लिया है। बिन टोलिया- खैरा पथ के चौड़ीकरण से शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी फायदा जिला मुख्यालय से सटे बिन टोलिया- खैरा पथ के चौड़ीकरण से शहर के लोगों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी काफी फायदा होगा अभी जगदम कॉलेज रेलवे क्रॉसिंग के पास से होकर गुजरने वाली सड़क काफी कम चौड़ाई में है करीब 3:30 मीटर की चौड़ाई में अभी सड़क का अस्तित्व है लेकिन अब 10 मीटर सड़क की चौड़ाई होने और इस नए सिरे से बने की घोषणा से शहर के उत्तर में बसे लोगों को आवागमन में भी काफी सहूलियत होगी। एनडीए नेताओं ने कहा- प्रगति यात्रा जिंदगी बदलने वाला अभियान गड़खा, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा पर एनडीए नेताओं जिले के मिले सौगात पर खुशी जताई है। पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कहा है कि यह प्रगति यात्रा केवल प्रगति यात्रा नहीं है, यह लोगों की जिन्दगी बदलने का भी अभियान है। वरीय जदयू नेता वैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल ने कहा कि इस प्रगति यात्रा से जिले के विकास कार्यों को गति मिली है। इससे लोगो के जीवन में बदलाव आएगा। पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने कहा कि यात्रा ने विकास की दृष्टि से नए रिकार्ड स्थापित किए हैं। वरीय जदयू नेता महेश्वर चौधरी ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश में हुए विकास के कामों को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है। वरीय जदयू नेता बिजेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार में विकास का काम जो किसी ने नहीं किया वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर दिखाया। महमदा गांव में इसकी झलक दिख रही है। यात्रा के दौरान महमदा के कार्यक्रम में बीजेपी विधायक जनक सिंह, राकेश सिंह, जदयू नेता बिजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, महेश्वर चौधरी, अजय कुमार सिंह, पुरषोत्तम सिंह गुड्डा, मीना अरुण, जयप्रकाश यादव, कुसुम देवी, आनंद किशोर सिंह, इम्तेयाज परवेज़, लाल बाबू कुशवाहा, गणेश सिंह, मनोज सिंह, भोला सिंह, प्रियदर्शी चौरसिया समेत बड़ी संख्या में एनडीए के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे। सीएम के प्रगति यात्रा से लोगों में जगी नई उम्मीद :सुधाकर छपरा, एक संवाददाता। जदयू नेता सुधाकर भारद्वाज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को सुखद व ऐतिहासिक बताया । भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री की विकास की सोच ने सारण जिले के लिए नए अवसरों के द्वार खोले हैं। जिले में मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ, सड़क निर्माण, पुलों के निर्माण और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार जैसी योजनाओं को जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें