Hindi NewsBihar NewsChapra NewsNitish Kumar s Progress Tour Security and Preparations Intensified in Saran

सीएम की प्रगति यात्रा की तैयारी में प्रशासन मुस्तैद, आठ को आयेंगे

पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था की जा रही गा गया छपरा, नगर प्रतिनिधि। सीएम नीतीश कुमार की आगामी आठ जनवरी को सारण जिले में प्रगति यात्रा के मद्देनजर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 2 Jan 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था की जा रही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ले सभी विभागों से प्रगति प्रतिवेदन मांगा गया छपरा, नगर प्रतिनिधि। सीएम नीतीश कुमार की आगामी आठ जनवरी को सारण जिले में प्रगति यात्रा के मद्देनजर सारण जिला प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी से तैयारियां तेज कर दिया गया है। जिलाधिकारी अमन समीर के नेतृत्व में प्रतिदिन सीएम की प्रगति यात्रा के लिए संभावित कार्यक्रम स्थल एकमा, गड़खा व मेडिकल कॉलेज परिसर में चल रहे चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा हो रही है। कार्यक्रम स्थल को आकर्षक व सुव्यवस्थित बनाने पर दिया जा रहा है। अफसरों का निरीक्षण भी हो रहा है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और जनता के बैठने की व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की जा रही है। संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि सभी तैयारियां तय समय से पहले पूरी हो जाएं। प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री की यात्रा के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था करने की योजना बनायी है। पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था की जा रही है।यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए जा रहे हैं, ताकि किसी को असुविधा न हो।हालांकि एकमा में निरीक्षण व स्थल का अवलोकन करने पहुंचे जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया था कि अभी यह तय नहीं हो सका है कि एकमा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम व जन सभा आदि आयोजित होगी अथवा नहीं। बहरहाल, कार्यक्रम की संभावना को देखते हुए प्रशासन के द्वारा पहले से हर तरह की संभावित तैयारी की जा रही हैं। जीविका दीदियों ल महिलाओं से कर सकते हैं संवाद मुख्य मंत्री नीतीश कुमार सारण यात्रा में जीविका दीदियों व महिलाओं से संवाद करेगे।जिसकी तैयारी जोरो पर चल रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य मंत्री शराब बंदी के बाद शुरू सतत जीविकोपार्जन योजना के बारे में जीविका दीदियों से फीडबैक लेंगे की इसका फायदा लोगो को मिल रहा है कि नहीं।जीविकोपार्जन योजना के तहत बकरी पालन गो पालन चूड़ी लाहटी ,परचून दुकान आदि का लाभ गरीब महिलाओं को देना है। इसी के संदर्भ में सीएम इसपर संवाद कर जमीनी हकीकत का पता लगाएगे। मेडिकल कॉलेज में बने भवन का भी होगा उद्घाटन बताया जाता है कि मुख्यमंत्री यात्रा के दौरान जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में बन रहे मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण व भवन का उद्घाटन करेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए डीएम ने भी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया है और कार्यों की अपडेट जानकारी ली। डीएम ने गुणवत्ता पूर्वक कार्यों को पूरा करने पर भी बल दिया। अफसर अपने-अपने विभागों का तैयार कर रहे हैं प्रतिवेदन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को ले जिले में प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं।विभागों के अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद हो गये हैं और अपने अपने विभागों का प्रगति प्रतिवेदन तैयार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आठ जनवरी को यहां आयेंगे। सीएम के कार्यक्रम को ले छपरा सदर, गड़खा व एकमा सहित अन्य प्रखंडों में तमाम तरह की तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ले सभी विभागों से प्रगति प्रतिवेदन मांगा गया है। बताया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक भी करेंगे और योजनाओं की जमीनी हकीकत से रू-ब-रू होंगे। साथ में प्रभारी मंत्री सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।यात्रा के दौरान किसी तरह की समस्या न हो, इस बाबत कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं।सीएम के जनता दरबार में दाखिल वादों को समय पर निपटाने का काम किया जा रहा है। सभी लंबित कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करने का काम किया जा रहा है ताकि सीएम के प्रगति यात्रा में प्रखंड का प्रगति रिपोर्ट अच्छा रहे। प्रखंड व पंचायत स्तर पर कोई काम लंबित न रहे इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक , कलेक्ट्रेट सभागार में जिला के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी होगी। इस बैठक में विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की जाएगी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों से भी फीडबैक लेंगे ताकि विकास कार्यों में कोई रुकावट न आए और हर योजना समय पर पूरी हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें