Hindi NewsBihar NewsChapra NewsNitish Kumar s Progress Tour CM to Inaugurate Development Projects in Saran on January 8

प्रगति यात्रा में सारण को सीएम देंगे सौगात,योजनाओं का लेंगे जायजा

खा के महमदा व एकमा में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का सीएम करेंगे निरीक्षण पेज पांच की लीड फोटो- 7- मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की तैयारी का जायजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 5 Jan 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on

छपरा, नगर प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार जनवरी को ‘प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में सारण में आठ जनवरी को जिले का दौरा करेंगे। इसको लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां चल रही हैं। मुख्यमंत्री छपरा में मेडिकल कॉलेज परिसर , गड़खा के महमदा व एकमा में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। फिर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर डीएम ,डीडीसी,एडीएम व एसडीएम सहित सभी जिलास्तरीय और प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी जरूरी तैयारियों व कार्यों को निपटाने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री आंगनबाड़ी केंद्र, पोषण वाटिका, 15वीं वित्त से कराए गए निर्माण ओपेन जिम, पुस्तकालय तालाब के सौंदर्यीकरण, तालाब में मत्स्य पालन एवं बतक पालन, सामुदायिक भवन-सह- वर्क शेड, नवनिर्मित पशु शेड, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं इंदिरा आवास , सोख्ता निर्माण, नल जल आदि योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। साथ ही जीविका दीदियों से संवाद करेंगे। सीएम जीविका, उत्पाद, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा, कृषि व उद्योग आदि विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद संवाद कार्यक्रम होगा। इसमें जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों से मिलेंगे। एकमा में 13 करोड़ की लागत से बनने वाली दो सड़कों का करेंगे शिलान्यास एकमा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 8 जनवरी को प्रस्तावित प्रगति यात्रा की तैयारी का सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जायजा लिया। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री आगमन एकमा के लिए वरदान साबित होगा। सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री 40 करोड़ की लागत से एकमा से डुमाई गढ़ तक जाने वाली 5 मीटर 50 सेंटीमीटर चौड़ी सड़क और 90 करोड़ की लागत से एकमा से मशरक जाने वाली 7 मीटर चौड़ी सड़क का शिलान्यास करेंगे। इस सड़क का निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा। सांसद ने कहा कि इस प्रगति यात्रा में एकमा के लोगों को करोड़ों की सौगात मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एकमा में तैयारी अंतिम चरण में है। जिला उपाध्यक्ष भाजपा चैतेंद्र नाथ सिंह, नगर अध्यक्ष श्री प्रकाश ,एकमा पूर्वी अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, भोला जी, मुकेश कुमार सिंह, चितरंजन सिंह, पवन कुमार, संजय तिवारी, हेम नारायण सिंह, धर्मेंद्र सिंह समाज, बलवंत जी, बीडीओ अरूण कुमार, सीओ राहुल शंकर, थाना प्रभारी उदय कुमार आदि उपस्थित थे। डीएम ने तैयारियों का लिया जायजा एकमा। सीएम के एकमा में आगमन को लेकर जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के द्वारा चल रही युद्ध स्तर पर चल रही विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करने रविवार को डीएम व अन्य अधिकारी पहुंचे। प्रखंड की आमडाढी पंचायत के लच्छी ब्रह्म बाबा स्थान पर हेलिपैड निर्माण कार्य हो रहा है। डीएम अमन समीर, एसपी कुमार आशीष, मढ़ौरा एसडीपीओ प्रेरणा सिंह, सदर एसडीओ लक्ष्मन तिवारी व अन्य थे। पार्टी नेताओं ने भी किया निरीक्षण जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम उर्फ राजू ने कहा कि एकमा में 8 जनवरी को मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत होगा। उनके लिए तो पार्टी के नेता व कार्यकर्ता सहित एकमा की जनता लालायित हैं । पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह से कहा कि एकमा की जनता का मांग है कि एकमा को अनुमंडल का दर्जा मिले। एक बड़ा अस्पताल हो। मांझी के पूर्व विधायक गौतम सिंह ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री एकमा में लगातार 17 वर्षों से आ रहे हैं। वे एकमा के विकास के लिए किसी तरह का कोई कसर नहीं छोड़ते हैं । जिला उपाध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह उर्फ महेश सिंह, लोजपा रामविलास पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रौशन भवानी सिंह, जितेंद्र सिंह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भारत सिंह, सरपंच अरविंद सिंह, जदयू नेता सुनील सिंह व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें