Hindi NewsBihar NewsChapra NewsNewlyweds murdered for dowry mother-in-law arrested

दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या,सास गिरफ्तार

भेल्दी।एक संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 18 Sep 2020 06:11 PM
share Share
Follow Us on

दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या,सास गिरफ्तार

भेल्दी।एक संवाददाता

स्थानीय थाने के मदारपुर गांव में दहेज के लिए एक नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई।मृतका रिमझिम देवी भेल्दी थाने के मदारपुर गांव के कूमन प्रसाद गुप्ता की पत्नी बतायी जाती है।

थाने में दर्ज प्राथमिकी में मकेर थाने के ठहरा गांव के दीपेन्द्र साह ने कहा है कि उनकी बहन रिमझिम देवी की शादी भेल्दी थाने के मदारपुर गांव के श्रीचरण साह के पुत्र कूमन प्रसाद गुप्ता के साथ सात माह पहले हुई थी।16 सितम्बर को वाशिंग मशीन व अपाची बाइक के लिए मेरी बहन की हत्या कर दी गई।प्राथमिकी में हत्या के बाद बहन के करीब 10 लाख के जेवर उतार लेने व उनके द्वारा विरोध किये जाने के बाद मारपीट कर पैकेट से दो हजार रूपये निकाल लिए जाने का आरोप लगाया गया है।इस मामले में पति,सास,ससुर,भैसूर व जेठानी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।पुलिस ने पांच नामजद अभियुक्तों में से सास छठिया देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इधर,मदारपुर गांव के श्रीचरण साह ने मृतका के परिजनों समेत 25 अज्ञात लोगों द्वारा दरवाजा तोड़कर नगद 10 हजार रुपये व 5 लाख के जेवरात लूट लिए जाने का आरोप लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें