Hindi NewsBihar NewsChapra NewsNew Year s Picnic at Ram Ghat Fewer Crowds Motorboat Attraction

मांझी में युवकों ने नए साल का जश्न मोटरबोट में सवार होकर मनाया

दाउदपुर के राम घाट पर नववर्ष पर पिकनिक मनाने के लिए युवाओं की भीड़ कम रही, जिसका कारण निर्माण कार्य बताया गया। इस बार सरयू नदी में मोटरबोट ने खास आकर्षण पैदा किया। सुबह से ही लोग वोट से सैर कर रहे थे...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 1 Jan 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on

दाउदपुर(मांझी)। मांझी के सरयू नदी के तट पर स्थित राम घाट पर नववर्ष पर पिकनिक मनाने के लिए अगले साल की अपेक्षा इस बार युवाओं की कम भीड़ रही। बात दें कि राम घाट पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण इस बार युवाओं की कम भीड़ देखी गई। वहीं सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र इस बार सरयू नदी में मोटरबोट को लेजर रहा। राम घाट पर सुबह से ही वोट से सरयु नदी में सैर करने वालों की अच्छी खासी तादाद दिखी। इस वर्ष नववर्ष पर पिकनिक स्पॉट सरयु नदी के यूपी हिस्से का दियारा क्षेत्र रहा। युवाओं ने अपने हाथों से तरह-तरह के व्यंजन बनाकर उसका स्वाद चखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें