New Office Opens in Chapra for Amarnath Yatra Registration and Assistance अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराने के लिए खुला कार्यालय , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsNew Office Opens in Chapra for Amarnath Yatra Registration and Assistance

अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराने के लिए खुला कार्यालय

छपरा में अमरनाथ यात्रा के लिए शुक्रवार को एक नया कार्यालय खोला गया। इस कार्यालय का उद्घाटन निगम पार्षद संजय प्रसाद ने किया। यहां यात्रियों को निबंधन, मेडिकल जांच और ट्रेन आरक्षण में सहायता मिलेगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 28 March 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराने के लिए खुला कार्यालय

छपरा, एक संवाददाता। अमरनाथ जाने वाले यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने को लेकर शुक्रवार को लाह बाजार में विधिवत कार्यालय खोला गया। उद्घाटन निगम पार्षद संजय प्रसाद ने फीता काटकर किया। मौके पर जय भोले भंडारी सेवा दल के अध्यक्ष दयानंद प्रसाद ऊर्फ पप्पू चौहान ने कहा कि इस कार्यालय के माध्यम से लोगों को यात्रा करने के लिए निबंधन , मेडिकल जांच व ट्रेन का आरक्षण कराने में सहयोग मिलेगा। कार्यालय को फूल-माला, बैलून, पूर्व में लगे भंडारे की तस्वीरों और बाबा बर्फानी के तस्वीरों से गेट बना कर कार्यालय को खूब सजाया गया था जो भोले के भक्तों का मन मोह रहा था। सेवा दल के मीडिया प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि यह कार्यालय मुख्य रूप से अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए खोला गया है। जिन यात्रियों को वर्ष 2025 में श्री बाबा अमरनाथ की यात्रा करनी हो वह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय मे आकर निःशुल्क मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सेवा दल से जुड़कर रजिस्ट्रेशन कराने वाले अमरनाथ यात्रियों को यात्रा रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ मार्गदर्शन पुस्तिका व यात्रा में प्रयोग होने वाली सामग्री जैसे- केरिबेग, टी-शर्ट, टोपी, गमछा, फेस मास्क, मोबाइल प्रोटेक्टर, रेनकोट, चॉकलेट, फ्रूट्स, बिस्कुट, नमकीन, ग्लूकोन-डी इत्यादि सामग्री का वितरण भी कार्यालय से निःशुल्क किया जाएगा। उक्त कार्यालय के उद्घाटन में सेवा दल के सदस्य अमित कुमार, गोपाल कुमार ,रवि सोनी, संजय प्रसाद, सुधीर सिंह, जवाहरलाल गुप्ता, मुकेश कुमार, लालबाबू राय, कन्हैया कुमार, मोहन प्रसाद, बबलू गुप्ता, अवनीश कुमार, पवन उपाध्याय, अशोक गुप्ता, केदार प्रसाद, राजकुमार, शिवम कुमार, जयंत गुप्ता, टिल्लू दादा, भोला प्रसाद, लालाबाबू राय, मुनचुन सिंह समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जाने वाले श्रद्धालु मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।