Hindi NewsBihar NewsChapra NewsNDA Workers Celebrate Arrival of Amrit Bharat Train at Sonpur Station

सोनपुर स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन के रूकते ही लोगों ने किया स्वागत

सोनपुर स्टेशन पर एनडीए कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने 05595 अप अमृत भारत ट्रेन का जोरदार स्वागत किया। यह ट्रेन सहरसा से लोकमान्य तिलक जा रही थी। एनडीए कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री का...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 24 April 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
सोनपुर स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन के रूकते ही लोगों ने किया स्वागत

सोनपुर। संवाद सूत्र पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर स्टेशन पर गुरूवार की शाम सहरसा से लोकमान्य तिलक जा रही 05595 अप अमृत भारत ट्रेन के सोनपुर स्टेशन पर रूकते ही स्टेशन पर मौजूद दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने जमकर स्वागत किया। सहरसा से लोकमान्य तिलक को जाने वाली 05595 अप अमृत भारत साप्ताहिक ट्रेन के सोनपुर स्टेशन पर ठहराव के निर्णय पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री और छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें बधाई दी। अमृत भारत ट्रेन अपने निर्धारित समय से 10 मिनट विलंब से 5.50 में सोनपुर स्टेशन पर पहुंची और 5. 52 में आगे के लिए प्रस्थान कर गई। इस मौके पर सोनपुर रेल मंडल के सभी शाखा पदाधिकारी के अलावा सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह, लालबाबू पटेल समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें