नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, हुई बैठक
छपरा में जवाहर नवोदय विद्यालय, देवती में चयन परीक्षा 18 जनवरी को आयोजित करने के लिए एक बैठक हुई। प्राचार्य डॉ. समरकेतु ने 3193 अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन की सराहना की। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी...
छपरा। जवाहर नवोदय विद्यालय, देवती, सारण में चयन परीक्षा 18 जनवरी को संपन्न कराने के लिए डीइओ की अध्यक्षता में बैठक हुई। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, केंद्र अधीक्षकगण, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, देवती, सारण उपस्थित थे । प्राचार्य डॉ. समरकेतु ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारीगण के योगदान की सराहना की और बताया कि कुल 3193 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन संभव हो सका है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी केंद्र अधीक्षकों और प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों को चयन परीक्षा-2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने इस आयोजन में सभी के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया और परीक्षा की निष्पक्षता और सुचारु संचालन के लिए सभी का समर्थन मांगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।