अवतार नगर में हिमाचल के युवक का शव पेड़ पर लटका मिला
हुए शव को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ पेज पांच की लीड डोरीगंज, एक संवाददाता । अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनौरा बाजार के समीप गाछी में एक 40 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ पाया गया। मृतक हिमाचल...

डोरीगंज, एक संवाददाता । अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनौरा बाजार के समीप गाछी में एक 40 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ पाया गया। मृतक हिमाचल प्रदेश का डमफल बारी बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार युवक 40 वर्षीय डमफल बारी अपने ससुराल धनौरा अक्षयवर बारी के यहां शुक्रवार की सुबह सपरिवार के साथ चार अन्य मित्रों के आया था। शुक्रवार को ही भेल्दी में धनबटी कराने भी गया था। इसके बाद वह अपने ससुराल धनौरा देर रात लौटा। रात्रि 12.30 के करीब उसकी पत्नी अपने भाई सवाली बाड़ी के कमरे में गई और बोली कि डमफल बाड़ी बाथरूम जाने की बात बोलकर कमरे से निकला है और अभी तक नहीं आया है। इसके बाद परिजनों द्वारा खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। बाद में सुबह ग्रामीण जब शौच के लिए बागीचे में गये तो एक शव को पेड़ से लटकते देखा तो इस बात की सूचना पूरे इलाके में फ़ैल गयी। इसके बाद अवतार नगर थानाध्यक्ष शशि रंजन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई। इसके बाद मृतक की पहचान डमफल बारी के रूप में हुई। अवतार नगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। युवक को एक बेटा और एक बेटी है। युवक की मौत की स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों में चर्चा का बाजार गर्म है। वहीं स्थानीय पुलिस द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार दाउदपुर(मांझी)। मांझी थाना पुलिस ने हत्या एवं आर्म्स एक्ट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त एकमा थाना क्षेत्र के आमडाढ़ी गांव निवासी वीरेंद्र यादव का पुत्र अखिलेश यादव बताया जाता है। अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि हत्या मामले में अखिलेश नामजद अभियुक्त है। वह करीब दो वर्षों से फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।