बनियापुर, इसुआपुर व दरियापुर में म्यूटेशन लंबित
स्व समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बनियापुर, इसुआपुर व दरियापुर में म्यूटेशन लंबित होने पर संबंधित सीओ को चेतावनी दी। सभी डीसीएलआर को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्रानर्गत...
छपरा। नगर प्रतिनिधि
जिले के विभिन्न प्रखंडो में म्यूटेशन के लंवित मामले व राजस्व वसूली को ले डीएम ने नाराजगी जाहिर की। समाहरणालय सभागार में राजस्व समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बनियापुर, इसुआपुर व दरियापुर में म्यूटेशन लंबित होने पर संबंधित सीओ को चेतावनी दी। सभी डीसीएलआर को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्रानर्गत अंचलों में जाकर जांच करें और देखें कि म्यूटेशन के आवेदन बड़ी संख्या में अस्वीकृत क्यों किये गये हैं। उसका वास्तविक कारण देखें और सभी पंजियों सहित कैश बुक का भी जांच करें। अपर समाहर्ता से डीएम ने कहा कि वैसे दो अंचल जहां अस्वीकृत के सर्वाधिक मामले हैं, उन अंचलों की जांच वे स्वयं करें। जिला स्तर दाखिल-खारीज का औसत 74 प्रतिशत है। इससे बनियापुर में 69, दरियापुर में 65 तथा इसुआपुर में 67 फीसदी निष्पादन पर जिलाधिकारी ने अंचलाधिकरियों को टास्क दिया कि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन तुरंत हो। म्यूटेशन के आवेदनों के निष्पादन में मकेर अंचलाधिकारी के कार्यों की प्रशंसा की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।