Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMurder Case of Married Woman in Chhapra Brother Accuses In-Laws

विवाहिता की हत्या कर शव गायब किया, प्राथमिकी

अमनौर थाना क्षेत्र के लच्छी कैतुका गांव की घटना नवलेश महतो की पत्नी बतायी गई है। उसकी एक पुत्र व एक पुत्री भी है। इस मामले में छपरा के साहेबग॔ज निवासी लालती के भाई रामेश्वर महतो ने ससुराल वालों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 5 March 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
 विवाहिता की हत्या कर शव गायब किया, प्राथमिकी

अमनौर थाना क्षेत्र के लच्छी कैतुका गांव की घटना छपरा शहर के साहेबगंज निवासी भाई ने प्राथमिकी में चार को किया आरोपित अमनौर। थाना क्षेत्र के लच्छी कैतुका गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर दिये जाने का मामला सामने आया है । मृतका लालती देवी स्थानीय नवलेश महतो की पत्नी बतायी गई है। उसकी एक पुत्र व एक पुत्री भी है। इस मामले में छपरा के साहेबग॔ज निवासी लालती के भाई रामेश्वर महतो ने ससुराल वालों पर अपनी बहन की हत्या कर शव गायब कर दिये जाने आशंका जाहिर करते हुए चार लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है कि मेरी बहन दो मार्च को अपने मायके से ससुराल में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। लेकिन दो दिन बाद उससे फोन पर बात नहीं हो रही थी। मैं उसके पति के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो उसने बताया कि दो दिन से मुझसे भी बात नहीं हो रही है, लगता है कि घर पर कुछ हुआ है। आप मेरे घर जाइए। तब मैं अपने घर साहेबगंज छपरा सोनार पट्टी से अपने बहन घर कैतुका लच्छी गया। वहां ससुराल वालों ने बताया कि आपकी बहन आत्महत्या कर ली थी। हमलोग उसे प्रवाह कर दिए हैं। मैंने कहा कि बिना मुझे बताये आपको आप लोग शव क्रियाकर्म कैसे कर दिया। तब ये लोग भड़क गये गाली-गलौच करने लगे एवं मुझे भी जान से मारने की धमकी देने लगे। रामेश्वर महतो ने बहन के ससुराल पक्ष के अवधेश महतो व दो महिलाओं समेत चार लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस सन्दर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष जयंत सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है । छापेमारी के दौरान सभी लोग घर छोड़ फरार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें