चीनी मिल परिसर में लगे कचरे के अंबार को हटाया गया
मढ़ौरा में चीनी मिल के खंडहर गेस्ट हाउस के पास लगे कचरे के अंबार को नगर प्रशासन ने हटा दिया है। यह कदम तब उठाया गया जब हिंदुस्तान में इस मुद्दे पर खबर प्रकाशित हुई। डीएम के निर्देश पर एसडीओ ने जांच टीम...
मढ़ौरा। एक संवाददाता चीनी मिल मढ़ौरा के खंडहर हो चुके गेस्ट हाउस के पास काफी दिनों से लगे शहर के कचरे के अंबार को नगर प्रशासन ने हटवा दिया है। इस संबंध में आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिंदुस्तान में गत 7 जनवरी को मरौड़ा चीनी मिल परिसर को बना दिया डंपिंग जोन ' शीर्षक से खबर प्रकाशित की। इसपर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी ने मढ़ौरा एसडीओ को जरूरी जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह ने डीएम अमन समीर के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यो वाली एक जांच कमेटी का गठन कर दिया। इधर हिंदुस्तान में खबर छपने और डीएम द्वारा संज्ञान लिए जाने तथा गत 9 जनवरी को एसडीओ द्वारा इस मामले में जांच टीम गठित किये पर नगर प्रशासन की नींद खुली और आनन-फ़ानन में नगर पंचायत द्वारा मढ़ौरा चीनी मिल के खंडहर हो चुके पुराने गेस्ट हाउस के पास लगे कचरे के अंबार को वहां से हटाकर कहीं अन्यत्र फेंकवा दिया गया है। मालूम हो कि मढ़ौरा शहर के बीचो-बीच अवस्थित चीनी मिल परिसर को नगर का सफाई एजेंसी काफी दिनों से कचरा डंपिंग जोन बना दिया था। जिस कारण इससे निकलने वाली बदबू और इसे जलाए जाने के बाद इससे निकलने वाली जहरीली धुंए से लोगों का सांस लेना मुहाल हो जाता था। नगर वासी जेपी सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, जयकिशोर सिंह, प्रमोद कुमार पप्पू,बिट्टू कुमार , सिद्धेश सिंह, राजू सोनी, कुणाल सोनी आदि ने कहा कि हिंदुस्तान हमेशा जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने के लिए जाना जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।