Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMunicipal Administration Issues Warning to Shopkeepers Against Encroachment in Dighwara Market

सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ दिघवारा में चलेगा अभियान

नगर प्रशासन ने माइकिंग करवाकर दी हिदायत न ने सोमवार तक ऐसे दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमित की गई जमीन को खाली करने एवं छज्जा,शेड, सीढ़ी आदि को हटाने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 18 Jan 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on

नगर प्रशासन ने माइकिंग करवाकर दी हिदायत तीन दिनों का दुकानदारों को दिया गया समय दिघवारा निसं। नगर पंचायत दिघवारा के मुख्य बाजार में जिला परिषद द्वारा बनवाए गए मार्केट कंपलेक्स के दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने मुख्य सड़क की जमीन को अतिक्रमित किए जाने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त है। आने वाले समय में ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। नगर प्रशासन ने सोमवार तक ऐसे दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमित की गई जमीन को खाली करने एवं छज्जा,शेड, सीढ़ी आदि को हटाने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ न केवल कार्रवाई होगी बल्कि ऐसी चीजों को तोड़कर हटा दिया जाएगा। शनिवार को नगर प्रशासन ने माइकिंग करवाकर दुकानदारों को इस बात की सूचना दे दी है और अगले तीन दिनों के अंदर दुकानों के एक्स्ट्रा कवर किए गए स्थान को खाली कर देने का निर्देश दिया है। माइकिंग के बाद से बाजार में एक तरफ जहां स्थानीय लोगों में जुबानी चर्चा तेज है तो वहीं दुकानदारों ने अपनी-अपनी छज्जे आदि चीजों को समेटना शुरू कर दिया है। कार्यपालक पदाधिकारी रोशन कुमार ने बताया है कि दुकानदारों को सोमवार तक अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी गई है और ऐसा न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि बीते दिनों सोनपुर एसडीओ आशीष कुमार ने मुख्य बाजार में बीच सड़क पर सब्जी व फल आदि बेचने वाले ठेला चालकों के साथ अन्य अतिक्रमण पर भी रोष व्यक्त किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें